लखनऊ में हुई झमाझम बारिश:आज 35 जिलों में अलर्ट; 59 दिनों में 308 मिमी पानी बरसा, कोटे से 8% कम बरसात

लखनऊ में रात में झमाझम बारिश हुई। यूपी के 35 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। इसमें 29 जिलों में हल्की, जबकि 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कमजोर पड़ने के संकेत हैं। इसके बाद ये ट्रफ लाइन के उत्तर की ओर शिफ्ट होगा। इसके असर से मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी और तराई क्षेत्र में अच्छी बारिश के संकेत हैं। इसके असर से मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी और तराई क्षेत्र में अच्छी बारिश के संकेत हैं। उत्तर प्रदेश में कम से कम अगले 72 घंटे तक बारिश जारी रहने का अनुमान है। इस अवधि में कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। सोमवार को मौसम कैसा रहा, जानिए
सोमवार की बात करें तो लखनऊ गोंडा, अमेठी, बलिया, अयोध्या, प्रतापगढ़ सहित 10 जिलों में जोरदार बारिश हुई। अमेठी कोतवाली में पानी भर गया। 24 साल बाद जुलाई में रिहंद बांध ओवरफ्लो हुआ है। बांध का एक गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई। ललितपुर के 5 डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। माताटीला बांध के 20 गेट खोले गए हैं। अयोध्या में सोमवार दोपहर इतनी तेज बारिश हुई कि शहर की कॉलोनियों में 2 फीट पानी भर गया। राम मंदिर, हनुमान गढ़ी जाने वाली गलियों में भी पानी भर गया। स्थानीय नागरिकों को बल्कि दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ललितपुर में तेज बारिश से एक घर की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 35 जिलों में सिर्फ 3.4 मिमी बारिश हुई। 1 जून से 28 जुलाई तक प्रदेश में 307.8 मिमी बारिश हुई। जो सामान्य 333.5 मिमी से 8 प्रतिशत कम है। यूपी में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…