लखनऊ में BSA के निरीक्षण में स्कूल मिला बंद:प्रधानाध्यपक निलंबित, 15 दिन के अंदर जांच अधिकारी देंगे रिपोर्ट

लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण में मलिहाबाद के दुगौली प्राइमरी स्कूल में ताला पड़ा मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक फैजी फरहान को निलंबित किया है। साथ ही सहायक शिक्षिका सबरीन फातिमा और शिक्षामित्र ऊषा कुमार का वेतन रोकने के साथ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। ये तीनों बिना सूचना के स्कूल में ताला डालकर गायब थे। बीएसए ने स्कूल में सिर्फ सात बच्चे नामांकित होने और कम्पोजिट ग्रांट का सही इस्तेमाल न किये जाने पर निलंबन की कार्रवाई की है। बीएसए राम प्रवेश गुरुवार को सुबह करीब नौ बजे मलिहाबाद स्थित प्राइमरी स्कूल दुगौली का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में ताला पड़ा हुआ था। ग्रांट के दुरुपयोग होने की बात आई सामने प्रधानाध्यापक, शिक्षक और शिक्षामित्र बिना किसी सूचना के गायब थे। कुछ देर बाद पहुंची शिक्षामित्र को बीएसए ने फटकार लगायी। बीएसए ने स्कूल के भीतर जाकर निरीक्षण किया। शिक्षामित्र ने बताया कि स्कूल में सिर्फ सात बच्चे नामांकित हैं। स्कूल में रंगाई पुताई, साफ सफाई समेत दूसरे काम देखकर लगा कि कंपोजिट ग्रांट का दुरुपयोग किया गया है। इनको सौंपी जांच इन्हीं कारणों के चलते बीएसए ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक फैजी फरहान को निलंबित किया है। जबकि सहायक शिक्षिका सबरीन फातिमा और शिक्षामित्र ऊषा कुमारी का वेतन रोकते हुए जवाब मांगा है। निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक को फैजी फरहान को कैथुलिया प्राइमरी स्कूल से सम्बद्ध किया है। सरोजनी नगर बीईओ को मामले की जांच सौंपकर 15 दिन में जवाब मांगा है।