लखनऊ विश्वविद्यालय का इंडिया टुडे रैंकिंग में जोरदार प्रदर्शन:मोस्ट इम्प्रूव्ड गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी के टॉप पर मिली जगह, ओवरऑल परफॉरमेंस से हासिल हुई सफलता

लखनऊ विश्वविद्यालय ने इंडिया टुडे रैंकिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंडिया टुडे की मोस्ट इम्प्रूव्ड यूनिवर्सिटी जनरल कैटेगिरी में लखनऊ विश्वविद्यालय पहले नंबर पर काबिज हुई है। जबकि गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी की कैटेगरी में उसे 11वां स्थान मिला है। 5 सालों में जबरदस्त सुधार दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय ने सरकारी यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में पिछले पांच सालों की लखनऊ विश्वविद्यालय ने लंबी छलांग लगाई है। जहां 2020 में 23वें स्थान पर रहे लखनऊ विश्वविद्यालय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2025 में 11वां स्थान हासिल किया है। इस प्रगति ने इसे उन प्रतिष्ठित संस्थानों से भी आगे कर दिया है, जो टॉप-5 की लिस्ट में शामिल थे। इन क्षेत्रों में हुआ बेहतरीन काम विश्वविद्यालय के इस शानदार सुधार का श्रेय पिछले पांच सालों में किए गए कई प्रयासों को जाता है। इनमें एकेडमिक विस्तार, फैकल्टी की भर्ती, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटलाइजेशन और छात्र-केंद्रित सुधार शामिल हैं। कुलपति ने जताई खुशी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.मनुका खन्ना ने कहा कि यह रैंकिंग लखनऊ विश्वविद्यालय को एक्सीलेंस बनने की दिशा में बड़ा कदम है। ये सम्मान राष्ट्रीय शिक्षा जगत में विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को और मजबूत करता है।