लखनऊ से सफर करने वाले हजारों यात्रियों के लिए राहत की बड़ी खबर है। रेलवे बोर्ड अब लखनऊ से जम्मू, चंडीगढ़ और देहरादून जैसे दूरस्थ शहरों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने की योजना बना रहा है। इस पर तेजी से मंथन चल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि तीन महीने के भीतर ये ट्रेनें शुरू हो जाएंगी। इन शहरों के लिए फिलहाल गिनी-चुनी ट्रेनें हैं और अक्सर लंबी वेटिंग या महंगे एयर टिकटों के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में अमृत भारत जैसी लो-कॉस्ट और तेज ट्रेनें गेमचेंजर साबित हो सकती हैं। जम्मू-देहरादून-चंडीगढ़ रूट पर अमृत भारत से राहत इस समय लखनऊ से जम्मू के लिए प्रमुख रूप से बेगमपुरा एक्सप्रेस, देहरादून के लिए वंदे भारत, और चंडीगढ़ के लिए लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ही मुख्य विकल्प हैं। दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने कहा कि अमृत भारत ट्रेनों के चलने से यात्रियों को भारी राहत मिलेगी और उन्हें वेटिंग या महंगे साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। लखनऊ से दो अमृत भारत ट्रेनें पहले ही हो रही शुरू रेलवे प्रशासन लखनऊ से दो अमृत भारत ट्रेनों का संचालन इसी हफ्ते से शुरू कर रहा है, जो पूर्वी भारत के प्रमुख रूटों पर यात्रियों का दबाव कम करेंगी। लखनऊ–मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस शुरुआत: 26 जुलाई 2025 (हर शुक्रवार) गाड़ी संख्या: 13436 रवाना: गोमतीनगर से शाम 6:40 बजे गंतव्य: मालदा टाउन (अगले दिन शाम 4:40 बजे) स्टॉपेज: अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, वाराणसी, डीडीयू, भागलपुर आदि सीटें: कुल 458 सीटें, शुरुआती सफर में 200 तक खाली रह सकती हैं। • लखनऊ–दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस शुरुआत: 27 जुलाई 2025 (हर रविवार) गाड़ी संख्या: 15562 रवाना: गोमतीनगर से सुबह 8:15 बजे गंतव्य: दरभंगा (रात 12:35 बजे) सीटें: 558 सीटें, बुकिंग तेज़ी से जारी वर्तमान में दरभंगा के लिए चल रही बिहार संपर्क क्रांति, साबरमती और दिल्ली-दरभंगा स्पेशल जैसी ट्रेनों में भारी वेटिंग चल रही है, ऐसे में यह ट्रेन यात्रियों के लिए वरदान बन सकती है। वंदे भारत एक्सप्रेस: लखनऊ की हाई-स्पीड कनेक्टिविटी लखनऊ से अब तक दो वंदे भारत ट्रेनें भी शुरू हो चुकी हैं- •लखनऊ–देहरादून वंदे भारत •लखनऊ–आनंद विहार (दिल्ली) वंदे भारत इन ट्रेनों ने यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का नया विकल्प दिया है। साथ ही, लखनऊ से प्रयागराज होते हुए एक तीसरी वंदे भारत ट्रेन की भी योजना चल रही है। लखनऊ स्टेशन से रोजाना 50 हजार से ज्यादा यात्री करते हैं सफर लखनऊ जंक्शन, गोमतीनगर टर्मिनल, चारबाग और बादशाहनगर जैसे प्रमुख स्टेशनों से रोज़ाना औसतन 50 हजार से अधिक यात्री देशभर की ओर यात्रा करते हैं। इनमें छात्र, नौकरीपेशा, व्यापारी और तीर्थयात्री शामिल हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे लगातार नए रूट्स और आधुनिक ट्रेनों की योजना पर काम कर रहा है। यात्रियों को क्या फायदा होगा? •लंबी वेटिंग से छुटकारा •महंगे एयर और बस टिकट का विकल्प •सस्ती और समय पर चलने वाली ट्रेनें •बेहतर पहुंच, कम स्टॉपेज और आधुनिक कोच