लाइसेंसी रिवाल्वर से म्युजिक टीचर ने खुद को गोली मारी:सिर के आर-पार हुई; परिवार ने कहा- अच्छी जॉब नहीं मिलने से डिप्रेशन में था

अलीगढ़ में एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने खुद को गोली मार ली। बॉडी घर के बेडरूम में मिली। मौके पर फोरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है। परिवार के लोगों के मुताबिक, वह 3 महीने से डिप्रेशन में था। वह अच्छा सिंगर था, मगर अच्छी नौकरी नहीं मिल रही थी। प्रॉपर्टी डीलर पिता जय सक्सेना के 22 वर्षीय बेटा आयुष एक प्राइवेट स्कूल में म्युजिक टीचर था। मां नीलम सक्सेना सरकारी टीचर है। जिस वक्त उसने खुद को गोली मारी, वह घर पर अकेला था। लाश बेडरूम में मिली। बॉडी से कुछ दूरी पर रिवाल्वर पड़ी थी। कमरे के उस कोने में खून ही खून था। फोरेंसिक टीम के मुताबिक गोली सिर के आरपार हो गई है। इस वारदात का पता लगने के बाद परिवार के लोग इकट्‌ठा हो गए हैं। पुलिस भी मौके पर तफ्तीश कर रही है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह पूरा मामला अलीगढ़ के क्वार्सी इलाके के स्वर्णजयंतीनगर का है। अब सिलसिलेवार पूरा घटनाक्रम समझिए… जय सक्सेना ने कहा- शुक्रवार की सुबह मैं और मां नीलम अपने-अपने काम से घर से चले गए थे। आयुष की शादी हो चुकी थी। बहू भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है, उनके एक 2 साल की बेटी है। घर पर आयुष और बेटी ही थे। आयुष ऊपर की मंजिल में अपने कमरे में था, बेटी कमरे में ही खेल रही थी। शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे मैं घर वापस लौटकर आया। मेरी उम्र हो चुकी है, इसलिए नीचे के कमरे में ही बैठा हुआ था। अचानक ऊपर के कमरे से धमाके की आवाज आई। मैं ऊपर गया, तो 2 साल की बेटी कमरे के अंदर रो रही थी। दरवाजा खटखटाया, मगर वह अंदर से बंद था। मैं घबरा गया था। मैंने अपने पड़ोसी से मदद मांगी, उनके घर जाकर खिड़की से आयुष के कमरे में झांका, मगर वह नहीं दिखा। बस मेरी पोती रो रही थी। फिर मैंने दरवाजा खुलवाने के लिए अपने प्लंबर को कॉल किया। वह 15 मिनट में आ गया। इसके बाद दरवाजा को तोड़कर हम लोग अंदर घुसे। हम लोग चौंक गए, क्योंकि जमीन पर आयुष पड़ा था, खून ही खून था। पिता अलमारी से रिवाल्वर निकालकर अपने कमरे में लाया आयुष घर पर अकेला था। परिवार के मुताबिक, रिवाल्वर पिता जय की अलमारी में रखी रहती थी। आयुष खुद अपने पिता के कमरे में गया था। अलमारी खोलकर रिवाल्वर निकाली और अपने कमरे में वापस आ गया। यहां करीब 2.30 बजे उसने खुद को गोली मारी। गोली सिर के करीब रखकर मारी गई, क्योंकि गोली आरपार हो गई थी। आयुष की बॉडी पुलिस को जमीन पर पड़ी मिली है। SHO बोले- वो बीमार था, स्कूल भी नहीं जा रहा था क्वार्सी थाने के SHO नरेंद्र शर्मा ने कहा- इस घटना के बाद परिवार से बयान लिए गए हैं। उनका कहना है कि आयुष बीमार चल रहा था। वह 3 महीने से जॉब पर भी नहीं जा रहा था। उनका मानना है कि इसी डिप्रेशन में उसने खुद को गोली मारी है। फिलहाल आयुष के कमरे की छानबीन करके सही कारण का पता किया जा रहा है। उसकी बॉडी का पोस्टमॉर्टम भी करवाया जा रहा है, ताकि कुछ और फैक्ट भी सामने आ सके। ….. ये भी पढ़ें :
कानपुर IIT छात्रा का केस लड़ेंगी निर्भया की वकील: बोलीं- ACP ने रेप और लव-जेहाद किया, ACP मोहसिन को सख्त सजा दिलाऊंगी कानपुर की IIT छात्रा का केस रेप और लव जेहाद का है। छात्रा पर गलत तरीके से कोर्ट की मदद से क्रॉस FIR दर्ज कराई गई है। ACP मोहसिन को हाईकोर्ट से मिली अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती दूंगी। आरोपी ACP मोहसिन को सख्त सजा दिलाऊंगी। छात्रा को इंसाफ दिलाने की जिम्मेदारी मेरी है। यह कहना है निर्भया का केस लड़ने वाली सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा समृद्धि का। सीमा अब IIT रिसर्च स्कॉलर का केस लड़ेंगी। IIT छात्रा ने बताया कि हाईकोर्ट से ACP मोहसिन को राहत और क्रॉस FIR के बाद मेरे ऊपर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़िए….