लिव-इन में रह रही मेकअप आर्टिस्ट ने किया सुसाइड:पति से तलाक के बाद लखनऊ में DJ के साथ रहती थी, मंदिर में चुपके से की थी शादी

लखनऊ के विकासनगर सेक्टर-1 में रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट ने सुसाइड कर लिया है। वह हजरतगंज के एक सैलून में काम करती थी। 24 साल की नेहा मौर्या अपने किराए के घर में फंदे से लटकी मिली। उनके लिव-इन पार्टनर अजीत मौर्य उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मामला संदिग्ध देखते हुए पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नेहा मूल रूप से बहराइच की रहने वाली थीं। 6 साल पहले उनकी शादी हुई थी, लेकिन पति से तलाक के बाद वह लखनऊ में आकर रहने लगी थीं। यहां उसकी मुलाकात DJ चलाने वाले अजीत मौर्य से हुई। अजीत भी शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। लेकिन वह नेहा के साथ रहता था। उसने मंदिर में शादी भी कर ली थी। नेहा के पिता सत्य नारायण मौर्य ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे अजीत का फोन आया। उसने कहा कि नेहा ने फंदा लगा लिया है। वह उसे अस्पताल ले जा रहा है। थोड़ी देर बाद परिवार को बेटी की मौत की सूचना मिली, जिसके बाद वे तुरंत लखनऊ पहुंचे। नेहा ने मौत से पहले आखिरी बार कॉल की थी, लेकिन उसने ऐसी कोई बात नहीं बताई थी, जिससे लगे कि वह सुसाइड कर लेगी। परिवार को नहीं थी लिव-इन में रहने की जानकारी
पिता सत्य नारायण ने बताया कि अजीत डीजे का काम करता है और शादीशुदा है। उसकी पत्नी और दो बच्चे गांव में रहते हैं। नेहा उसके साथ लिव-इन में थी, लेकिन परिवार को इसकी भनक तक नहीं थी। पिता का कहना है कि अजीत ने उन्हें बताया कि उसने मंदिर में नेहा से शादी कर ली थी। पार्टनर सब्जी लेने गया था, दरवाजा तोड़ा तो लटकी मिली
अजीत ने पुलिस को बताया कि वह रात को नेहा को सैलून से लेकर आया। कुछ देर बाद वह सब्जी लेने बाहर गया। वापस लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने दरवाजा तोड़ा तो नेहा पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी मिली। विकासनगर के एसओ आलोक सिंह का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। तलाक के बाद लखनऊ में रह रही थी
नेहा का विवाह 2019 में बहराइच के राजेश से हुआ था। दोनों की एक बेटी भी है। इस दौरान उसकी मुलाकात गांव के ही अजीत मौर्य से हुई। बातचीत होने के साथ दोनों लोगों का मिलना-जुलना शुरू हो गया। दोनों रिलेशनशिप में आ गए। इस दौरान नेहा के शादीशुदा लाइफ में खटास आ गई। 2023 में उसका तलाक हो गया। पति करता था मारपीट, इसलिए तलाक ले लिया
नेहा के रिश्तेदारों ने बताया- पति राजेश उसके साथ आए दिन मारपीट करता था। प्रताड़ित करता था। कई बार समझाने की कोशिश की पर कोई फायदा नहीं हुआ। जिससे परेशान होकर नेहा अजीत के संपर्क में आ गई थी। नेहा के तलाक लेने से परिवार नाखुश था। उनको अजीत से रिलेशनशिप के बारे में जानकारी हो गई थी। परिजनों ने नेहा को कई बार समझाने की कोशिश की पर अजीत के दबाव में वह उनकी नहीं मानी। अजीत ने 2020 में नेहा को लखनऊ भेज दिया था। जहां वो अक्सर उससे मिलने आता था। 2023 में तलाक हो जाने के बाद परिवार ने पूरी तरह से नेहा से संबंध खत्म कर लिया था। ना किसी त्योहार में वह घर जाती थी ना ही किसी त्योहार में कोई परिजन उसके घर आता था। 2023 से अजीत के साथ रहने लगी
नेहा के साथ काम करने वाली मेकअप आर्टिस्ट ने बताया- नेहा ने 2023 में विकास नगर में एक कमरा किराए पर लिया। इंदिरा नगर में एक मेकअप सैलून में नौकरी शुरू की। इस दौरान अजीत बहराइच में कम और लखनऊ में उसके साथ ज्यादा रहता था। महीने के 20 दिन वो लखनऊ में ही उसके साथ रहता था। ………………………………. यह खबर भी पढ़ें बेटियों ने हाथ-पैर पकड़े, लिव-इन पार्टनर ने गला काटा:लखनऊ में इंजीनियर की सोते वक्त हत्या की, छटपटाया तो दबोचकर बैठीं लखनऊ में लिव-इन में रहने वाले इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह की हत्यारोपी गर्लफ्रेंड रत्ना और उसकी दोनों बेटियों से पूछताछ में कई सनसनीखेज फैक्ट सामने आए हैं। 20 घंटे हुई अलग-अलग पूछताछ में तीनों ने मिलकर हत्या करने की बात कबूल की है। यहां पढ़ें पूरी खबर