डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान नर्सिंग भर्ती परीक्षा स्कोर शीट जारी कर दी गई है। संस्थान में 665 पदों के लिए 11 अक्टूबर को ऑनलाइन टेस्ट हुआ था। संस्थान की वेबसाइट पर भर्ती परीक्षा में नंबर पाने वाले सभी परीक्षार्थियों के अंक अपलोड कर दिए गए हैं। लोहिया संस्थान ने भर्ती परीक्षा से पहले स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन भी किया था। स्क्रीनिंग में सफल होने वाले 6,746 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया था। इसमें से 6443 ने परीक्षा दी थी। ऑनलाइन टेस्ट के बाद इनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्क्रीनिंग परीक्षा में ओपन श्रेणी की कट ऑफ 69.5% रही है। EWS श्रेणी की कट ऑफ- 51, ओबीसी की 62, एससी की 48.5 और एसटी की 40 % रही थी। इसके बाद 100 नंबर की मुख्य परीक्षा में काफी परीक्षार्थी 80 से ज्यादा नंबर लाने में सफल रहे हैं। ऐसे में इसकी कट ऑफ काफी ऊंची जाने का अनुमान है। वेबसाइट से रिजल्ट हटने पर उठे सवाल लोहिया संस्थान की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने के बाद कुछ समय के लिए हटाया गया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलने लगा। संस्थान के प्रवक्ता प्रो.भुवन चंद्र तिवारी ने बताया कि वेबसाइट मेंटेनेंस और बदलाव के लिए कुछ समय के लिए ऐसा करना पड़ा था। वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल अपलोड की गई है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।