विजन डाक्यूमेंट पर विधानसभा में होगी 24 घंटे की चर्चा:मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ की बैठक

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ बैठक की। इस बैठक में विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेण्ट, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य, रक्षाबंधन पर माताओं-बहनों को निःशुल्क बस यात्रा और विधान मण्डल सत्र को लेकर की गई। सीएम ने कहा कि विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेण्ट प्रदेश के भविष्य की दशा और दिशा तय करने वाला एक अहम दस्तावेज होगा। यह दस्तावेज उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इसके तहत विकास के दीर्घकालिक लक्ष्यों को निर्धारित किया जाएगा और उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विजन डाक्यूमेंट पर विधान मण्डल सत्र में 24 घंटे की चर्चा प्रस्तावित है। इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि वे पिछले आठ वर्षों के अपने कार्याें का संक्षिप्त नोट तैयार करें। इसी के तहत विभागीय मंत्री अपने कार्यों का लेखा-जोखा जनता-जनार्दन को समर्पित कर सकें। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्याें में न हो लापरवाही बैठक में बाढ़ की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जनपदों में राहत और बचाव कार्यों को और प्रभावी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहें। प्रत्येक बाढ़ प्रभावित व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण और पर्याप्त राहत सामग्री पहुंचाई जाए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में नौकाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। योगी ने जोर देकर कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रक्षाबंधन के मौके पर फिट बसों का ही हो संचालन रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश सरकार ने माताओं-बहनों के लिए विशेष इंतेजाम किए जा रहे हैं। 08 अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी और नगरीय बस सेवाओं में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि इस दौरान पर्याप्त बसों का संचालन तय किया जाए। साथ ही, केवल फिट और सुरक्षित बसों का ही परिचालन हो। शहरों, हाइवे और अन्य सम्पर्क मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचने के लिए आरटीओ और एआरटीओ को फील्ड में उतरकर व्यवस्थाओं की निगरानी करने को कहा गया। विधानसभा में पूछे गए सवालों के जवाब तार्किक हों.. मुख्यमंत्री ने आगामी विधान मण्डल सत्र की तैयारियों पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायकों के प्रश्नों के जवाब तार्किक, गुणवत्तापूर्ण और अपेक्षाओं के अनुरूप हों। सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रश्नों के जवाबों का स्वयं मूल्यांकन करने और अपने मंत्रियों के साथ बेहतर संवाद बनाए रखने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। इस मौके पर मुख्य सचिव एस.पी. गोयल, कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद सहित दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।