वृंदावन की बहुओं ने कहा- कॉरिडोर नहीं बनना चाहिए:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समझाते ही रहे- हम आपके साथ हैं, कॉरिडोर के विरोध में शामिल हुए

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण का विरोध कर रहे लोगों के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। अजय राय मंदिर के गोस्वामियों, स्थानीय निवासियों और बहुओं के साथ 30 मिनट तक सांकेतिक धरने पर बैठे रहे। इस दौरान बहुओं ने उनसे विरोध में साथ देने की मांग की। अजय राय ने कहा कि हम आपके साथ हैं बनारस में भी हमने गोस्वामी परिवार का साथ दिया। इस पर एक बहू बोली- लेकिन बनारस में कारीडोर बन गया न आपने बनारस में साथ कहां दिया। साथ ऐसा हो कि कॉरिडोर न बने और न ही अधिग्रहण हो। अजय राय ने कहा कि विश्वास रखिए हम आप लोगों के साथ हैं। पूरी कांग्रेस साथ है। दरअसल बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण और अध्यादेश का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 8 दिन से मंदिर के पुजारी अलग अलग तरह से विरोध कर अपने आक्रोश का इजहार कर रहे हैं। बनारस की तरह मथुरा का विनाश नहीं होने देंगे हम बनारस की तरह मथुरा का विनाश नहीं होने देंगे। नरेंद्र मोदी ने बनारस का विनाश कर दिया। इसी के नाते वह बनारस में सात राउंड हारे हैं। देख लेना वह और भी बुरी हार हारेंगे। आप सबके साथ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता खड़ा है। अजय राय ने कहा कि ये बांके बिहारी ये कुंज की गलियां जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है उसको बरबाद किया जा रहा है। जबकि चाहिए कि अगर कुछ निर्माण करना है और कुछ बनाना है तो यहां के लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। बोले- बनारस का विनाश कर दिया अब मथुरा का कर रहे अजय राय ने कहा, हम कॉरिडोर के अधिग्रहण करने का विरोध करने के लिए आप सबके साथ खड़ा हूं। बनारस में मोदी जी ने कारीडोर के नाम पर मॉल बना दिया। वहां तमाम सरकारी भ्रष्टाचार किया गया है। गुजराज के व्यापारी को पूरा ठेका दिया गया, इसका विरोध होना चाहिए। अजय राय ने कहा कि आपको ब्रजवासियों से बात करनी चाहिए। गोस्वामी परिवार से बात करिए, अपने मन से काम नहीं होना चाहिए। जैसे बनारस में आपने गुजरात के लोगों को ठेका दे दिया। बनारस के कई मोहल्ले खत्म कर दिए अजय राय बोले- बनारस में कई मोहल्ले खत्म हो बनारस में सरस्वती मंदिर, आदि शंकराचार्य का बनाया हुआ सरस्वती मोहल्ला खत्म हो गया, लखौरिया मोहल्ला खत्म हो गया, आपने वहां पर माल बना दिया। आपने देखा की बनारस में सात राउंड हार गए। बेइमानी करके वहां जीते, अयोध्या में आप हार गए। यही काम आप मथुरा में भी कर रहे हैं। आप यहां पर भी हारेंगे। आप देख रहे हैं कि जो बहुएं आज तक घर से बाहर नहीं निकली हैं वह यहां पर विरोध कर रही हैं। जिसका नतीजा आपको भुगतना होगा। पूरी कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे सभी आपके साथ हैं। हमें कुंज गलियों में कोई बदलाव नहीं चाहिए कुंज गलियों की बहुओं ने भी अजय राय से कहा कि हमारी कुंज गलियां वैसी ही चाहिए जैसी पहले से हैं। हम यहां के अधिग्रहण और निर्माण का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने अजय राय से इसको लेकर सपोर्ट करने को कहा। अजय राय ने कहा कि हम लोग आपके साथ हैं। बहुओं ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से भी मामले की गुहार लगाई। कहा की हमारी आपसे ही उम्मीदें हैं। आप ही आइए और हमारा न्याय करिए। हाथों में तख्ती लेकर उतरी महिलाएं
गुरुवार की दोपहर को बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी परिवार की महिलाएं मंदिर पर प्रदर्शन करने पहुंची। यहां उन्होंने मुख्य द्वार पर खड़े होकर जमकर नारेबाजी की। हाथों में तख्तियां लिए इन महिलाओं ने काली पट्टी भी विरोध स्वरूप बांध रखी थी। पारंपरिक वेषभूषा में यह महिलाएं प्रदेश सरकार और अधिकारियों को कोसती हुई नजर आईं। चाहे करने पढ़ें प्राण न्यौछावर बांके बिहारी जी को नहीं छोड़ेंगे मंदिर में विरोध कर रहे आशीष गोस्वामी ने बताया कि हम लोग इस प्रयास को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। हमको भले ही अपने प्राण न्यौछावर करने पड़ें हम अपने बिहारी जी और वृंदावन को नहीं छोड़ेंगे। हिमांशु गोस्वामी ने बताया कि अगर सरकार अधिग्रहण करने से बाज नहीं आई तो हम इच्छा मृत्यु का आह्वान करेंगे सरकार से। सरकार हमारे ठाकुर जी को ले रही है तो हमको इच्छा मृत्यु भी दे। मथुरा सांसद ने कहा कुछ लोग क्यों विरोध कर रहे पता नहीं मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने दैनिक भास्कर से कहा था कि कोर्ट के आदेश से हमारे वृंदावन के बहुत से लोग खुश हैं। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें टेंशन है कि जाने क्या होगा? दरअसल, उन्हें असलियत नहीं पता है। वहां 3 तरह के लोग हैं, पहले वे जिनके मकान हैं, दूसरे वे जिनकी दुकानें हैं, तीसरे वे, जो किरायेदार हैं। सर्वे के बाद सभी को सही मुआवजा मिलने वाला है। साथ ही, कॉरिडोर बनने के बाद कैंपस में जो दुकानें बनेंगी, वह भी उन्हीं लोगों को दी जाएंगी, जिनकी दुकानें टूटी हैं। कैंपस में नई तरह की बढ़िया दुकानें बनाई जानी हैं। ———— यह खबर भी पढ़िए अयोध्या- राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हुई:सूरत के कारोबारी ने हीरे जड़े सोने-चांदी के आभूषण दान दिए, चार्टर्ड प्लेन से लाए गए सीएम योगी ने राम मंदिर के प्रथम तल में बने राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूजन किया। अयोध्या राम मंदिर में राम दरबार की अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। सीएम योगी ने राम दरबार का पूजन किया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सुबह 11.25 से 11.40 बजे तक चला। रामलला के गर्भगृह के ऊपर यानी फर्स्ट फ्लोर पर राम दरबार बनाया गया है। इसमें श्रीराम, मां सीता, तीनों भाई- लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के साथ-साथ हनुमानजी की मूर्ति हैं। पूरी खबर पढ़िए