प्रयागराज में अविमुक्तेश्वरानंद और माघ मेला प्रशासन आमने-सामने है। इसी बीच सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी एक-दूसरे से हटकर बयान दिया है। योगी ने जहां कहा कि किसी को परंपरा बाधित करने का हक नहीं। ऐसे तमाम कालनेमि हैं, जो धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। वहीं, केशव मौर्य ने कहा कि मैं ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के चरणों में प्रणाम करता हूं। उनसे प्रार्थना है कि वह स्नान कर इस विषय का समापन करें। VIDEO में देखिए सब कुछ…