शराबी ने 2 किमी दौड़ाई रोडवेज बस, VIDEO:बिजनौर पुलिस की गाड़ी भी नहीं पकड़ पाई, लोगों ने शोर मचाकर राहगीरों को अलर्ट किया

बिजनौर में रोडवेज बस ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा होने से बच गया। ड्राइवर-कंडक्टर बस खड़ी करके चाय पीने चले गए। तभी एक शराबी युवक बस में चढ़ गया और चाबी लगी देख बस स्टार्ट कर दी। जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, वो बस सड़क पर दौड़ाने लगा। ड्राइवर ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने बाइक से उसका पीछा करना शुरू किया। साथ ही शोर मचाकर राहगीरों को भी अलर्ट करते रहे। पीछा करते समय लोग इसका वीडियो भी बनाते रहे। वीडियो में युवक बस को टेढ़े-मेढ़े ढंग से सड़क पर दौड़ाता नजर आ रहा है। वहीं, सामने से आ रहे लोग इधर-उधर भागकर बचते दिख रहे हैं। पुलिस भी बोलेरो से बस का पीछा करने लगी। लेकिन, कोई उसे पकड़ नहीं पाया। करीब 2 किमी बाद बस सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गई। तब जाकर पुलिस ने युवक को पकड़ा। मामला धामपुर के अफजलगढ़ का है। गनीमत रही कि उस समय बस में कोई सवारी नहीं थी। पहले 2 तस्वीरें देखिए… दिल्ली से आई थी बस
कौशांबी डिपो की बस सुबह साढ़े 6 बजे दिल्ली से चलकर 11 बजे धामपुर के कालागढ़ आई थी। यहां सवारियां उतारकर वापस कौशांबी (गाजियाबाद) के लिए रवाना हुई थी। बस के कंडक्टर सुरेश ने बताया- मैं और चालक मिलियम बस लेकर रवाना हुए थे। अगवानपुर गांव से पहले एक दुकान पर रुककर चाय पीने लगे। उस समय बस में कोई सवारी नहीं थी। गाड़ी में चाबी लगी रह गई, लेकिन शीशे लॉक थे। बस का मेन दरवाजा भी लॉक था। पता नहीं कैसे एक शराबी युवक ड्राइवर वाली खिड़की से कूदकर बस के अंदर पहुंच गया। इसके बाद उसने बस स्टार्ट कर दी। ड्राइवर-कंडक्टर ने बाइक से किया पीछा
सुरेश ने बताया- जब तक हम लोग उसे रोक पाते, तब तक उसने गाड़ी अफजलगढ़ की तरफ सिंगल रोड पर दौड़ा दी। हम लोगों ने शोर मचाया और लोगों की बाइक पर बैठकर उसका पीछा करने लगे। लेकिन, वह युवक बस रोक ही नहीं रहा था। किसी तरह हमने पुलिस को सूचना दी और शोर मचाते हुए राहगीरों को बचाते हुए पीछा करते रहे। इसके बाद पुलिस भी बोलेरो से हमारे पीछे पहुंच गई और बस का पीछा करने लगी। लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई। इस दौरान शराबी युवक ने सामने से आ रही दूसरी रोडवेज बस को भी टक्कर मार दी। करीब 2 किमी जाने के बाद युवक बस को कंट्रोल नहीं कर सका और बस सड़क किनारे झाड़ी में जाकर घुस गई। तब जाकर बस रुकी। इसके बाद हम लोगों ने दौड़कर शराबी युवक को पकड़ा। वो उस समय भी नशे में था। एसपी पूर्वी बोले- चालक और युवक पर केस दर्ज
एसपी पूर्वी धामपुर एके श्रीवास्तव ने बताया- प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। साथ ही शराबी युवक पर भी केस दर्ज किया है। ये खबर भी पढ़ें CM आवास के पास आत्मदाह करने पहुंची एक्ट्रेस:लखनऊ पुलिस ने बचाया, हरियाणवी सिंगर पर लगाया था रेप का आरोप लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास एक एक्ट्रेस ने सुसाइड करने की कोशिश की। शनिवार को वह नोएडा से लखनऊ आई। इसके बाद सीधे सीएम आवास के पास पहुंची। यहां बाहर लगी बैरिकेडिंग (टैंगो-1) के पास बैग से पेट्रोल भरी बोतल निकाली। फिर अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कने लगी। यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गए। आनन-फानन में दौड़ते हुए एक्ट्रेस के पास पहुंचे और उसके हाथ से बोतल छीन ली। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पुलिसकर्मी एक्ट्रेस को पकड़ते दिख रहे हैं। टैंगो-1 बैरिकेडिंग सीएम आवास से 500 मीटर दूर है। पूरी खबर पढ़ें