श्रीलंका रवाना हुआ लखनऊ विश्वविद्यालय का दल:कुलपति समेत 5 सदस्यीय टीम रवाना, MOU-जॉइंट रिसर्च पर रहेगा फोकस

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को पांच दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका रवाना हो गया है। इस यात्रा का उद्देश्य दक्षिण एशिया में शैक्षिक संबंधों को मजबूत करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक परिप्रेक्ष्य में लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा अकादमिक कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करना है। टूर को दिया ये नाम कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने इस अभियान को दक्षिणा पथः संवाद एवं समन्वय नाम दिया है। जिसका उद्देश्य कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के संयोजन एवं सलाह से श्रीलंका के प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना है। कॉलेब्रेटिव स्टडीज पर होगा फोकस इस यात्रा के दौरान, प्रतिनिधि मंडल श्रीलंकाई विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग, संचार एवं समन्वय स्थापित करते हुए वहां रह रहे पूर्व छात्रों के साथ एलुमनी कनेक्ट का भी आयोजन करेगा। जिससे श्रीलंका में रह रहे लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को संवाद स्थापित करने का एक मंच मिलेगा। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कहा कि भारत और श्रीलंका के साथ पूर्वकाल से ही प्रगाढ़ सांस्कृतिक और भू राजनैतिक संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि यह यात्रा न सिर्फ लखनऊ विश्वविद्यालय एवं श्रीलंका के विश्वविद्यालयों के लिए नए अवसरों को खोलेगी और इसके अकादमिक कार्यक्रमों को और अधिक मजबूत बनाएगी, अपितु शिक्षा जगत से जुड़े विभिन्न घटकों के लिए उपयोगी तथ्यों और जानकारी को जुटाएगी ।