संभल में थाने के बाहर REEL बनाई:पुलिस ने देखा तो उठाकर थाने ले आई, वहीं खड़ा किया…फिर बोले- माफ कर दो

संभल में थाने के गेट पर कुछ युवकों ने फुल वॉल्यूम पर डीजे बजाकर हरियाणवी गाने पर डांस किया। रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। थाने के बाहर हुड़दंग की रील दिखी तो पुलिस हरकत में आई। रील में दिख रहे कुछ युवकों की पहचान हो गई। रात में ही 5 युवकों को पकड़कर थाने लाया गया। एफआईआर दर्ज की। जिस जगह पर युवकों ने रील बनाई थी, उसी जगह पर युवकों से कान पकड़वाकर पुलिस ने माफी मंगवाई। रील और माफी मांगने के वीडियो सामने आए हैं। घटना संभल के हयातनगर की बुधवार की है। पहले दो विजुअल देखिए अब पढ़िए पूरा मामला संभल के हयातनगर थाने के बाहर 12 युवक बुधवार की रात करीब 11 बजे इकट्ठा हुए। उन्होंने गाड़ी के डीजे पर फुल वॉल्यूम में हरियाणवी गाना “एक खटोला जेल के अंदर, एक खटोला जेल के बाहर”… बजाया। गाना बजाकर युवकों ने जमकर डांस किया और उसकी रील बनाई। युवकों के शूट किए गए वीडियो में डांस के दौरान थाने का गेट साफ नजर आ रहा है। हालांकि, जब युवकों ने डांस करते हुए वीडियो बनाया तब इस हुड़दंग की किसी पुलिसकर्मी को भनक तक नहीं लगी। 25 सेकेंड के इस वीडियो की रील बनाकर युवकों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। सोशल मीडिया पर थाने के सामने हुड़दंग की वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई। आनन-फानन में पुलिस ने युवकों की पहचान कराई। रात को ही करीब साढ़े 12 बजे कुछ युवकों की पहचान भी हो गई। डेढ़ घंटे में उठाकर लाई पुलिस
रात को ही 5 युवकों को पुलिस उठाकर थाने ले आई। आरोपी युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई। FIR होते ही युवक माफी मांगने लगे। पुलिस पांचों युवकों को हयातनगर थाने के उसी गेट पर लाई जहां पर रील बनाई गई थी। फिर कैमरे के सामने सभी युवकों ने कान पकड़कर माफी मांगी। पुलिस के सामने युवकों ने कहा- हमे माफ कर दो, हमसे गलती हो गई। हमने थाने के सामने वीडियो बनाया। हम भविष्य में कभी ऐसा काम नहीं करेंगे। इस बार हमें माफ कर दो। इन युवकों पर दर्ज हुआ केस
थाना इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि कांस्टेबल नीरज कुमार की शिकायत पर शिवा गौतम पुत्र महेंद्र, दिवेश पुत्र हरद्वारी, श्रेष्ठ पुत्र सुनील, आशीष पुत्र महेश, नितिन पुत्र रामभरोसे, विनीत पुत्र रूप किशोर, शरद पुत्र राजीव, मुकुल पुत्र राकेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी युवक हयातनगर के अंबेडकर गेट मोहल्ला के रहने वाले हैं।
——————————————- ये खबर भी पढ़ें… बहन ने टीचर से की लव-मैरिज, भाई ने मार डाला:हरदोई में हत्या को सुसाइड दिखाया, एक गलती से पकड़ा गया हरदोई में बहन के लव-मैरिज करने से नाराज भाई ने उसकी हत्या कर दी। भाई ने कनपटी पर गोली मारी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मां ने जब देखा कि बेटी की हत्या में दिव्यांग बेटा फंस जाएगा तो वह भी वारदात में शामिल हो गई। मां-बेटे ने हत्या को सुसाइड दिखाने की कोशिश की। पुलिस को बताया- बेटी ने सुसाइड किया है। हालांकि, एक गलती कर दी। इससे पूरा मामला खुल गया। भाई ने गोली कनपटी के बाएं हिस्से में मारी थी, जबकि तमंचे को बहन के दाएं हाथ में पकड़ा दिया। पूरी खबर पढ़ें