संभल में घर में घुसकर एक महिला के साथ युवक ने रेप किया। विरोध करने पर उसका मुंह दबा दिया। जान से मारने की धमकी दी। शोर होने पर घरवाले मौके पर पहुंच गए। उन लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और लात-घूसे मारे। फिर उसे छोड़ दिया। अगले दिन महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना 19 दिसंबर की है। लेकिन, मारपीट का वीडियो रविवार को सामने आया। मामला थाना ऐंचौड़ा कम्बोह क्षेत्र का है। अब जानिए पूरा मामला… महिला ने अपनी शिकायत में बताया- 19 दिसंबर की रात 12 बजे पड़ोसी हरपाल सिंह का बेटा नितिन घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुस आया। मैंने विरोध किया तो मुंह दबाकर जान से मारने की धमकी दी। मेरे साथ रेप किया। शोर सुनकर मेरे घरवाले और आसपास के लोग आ गए। उन लोगों ने नितिन को पकड़ लिया। हाथ-पैर बांधकर जमीन पर गिरा दिया। फिर उसे लात-घूसों से पीटा। इसके बाद उसे छोड़ दिया। करीब 2 घंटे तक हंगामा चलता रहा। अब पढ़िए वीडियो में क्या दिख रहा… मारपीट का 49 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक जमीन पर गिरा दिख रहा है। उसके हाथ पीछे की तरफ बंधे हैं। पैरों को भी बांधा गया है। युवक को लोगों ने घेर रखा है। इनमें महिलाएं भी दिख रही हैं। बच्चे की रोने की आवाज आ रही है। इसी बीच एक युवक आता है और आरोपी के मुंह पर लात मारता है। आरोपी नीचे पड़ा कराह रहा। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया 20 दिसंबर की शाम को महिला ने थाने में शिकायत दी। इसके बाद नितिन के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। फिर थाना पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी मोहित काजला ने बताया- पीड़ित महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी युवक फरार है। उसकी तलाश में टीमें लगी हैं। मारपीट के वीडियो की भी जांच कर रहे हैं। ————————- ये खबर भी पढ़िए… ‘दिहलू तू हमके फंसाए, 100 नंबर बुला के’:हरदोई में थाने के सामने युवती ने REEL बनाई, स्कॉर्पियो पर स्टंट, रायफल के साथ टशनबाजी हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे में कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवती शाहाबाद कोतवाली के ठीक सामने REEL बनाती नजर आ रही है। वो चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर स्टंट कर रही है। जान जोखिम में डालने वाले इस स्टंट में युवती भोजपुरी गाने पर थिरकते दिख रही है। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है- ”दिहलू तू हमके फंसाए, 100 नंबर बुला के”। पढ़िए पूरी खबर…