सपा सांसद का डीपफेक VIDEO किसने-क्यों बनाया?:दरियादिली पर पंचायत ने माफी मंगवाकर छोड़ा; जानिए कौन हैं इकरा हसन?

शामली की कैराना सीट से सपा सांसद इकरा हसन का हरियाणा के नूंह में 2 नाबालिग लड़कों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आपत्तिजनक वीडियो बनाया। फिर फेसबुक पर फेक अकाउंट बना उसे अपलोड कर दिया। यह वीडियो वायरल होकर सांसद तक भी पहुंच गया। सांसद ने दरियादिली दिखाई। भरी पंचायत में माफी मांगने पर उन्होंने कोई लीगल एक्शन नहीं लिया। VIDEO में देखिए आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले कौन हैं, उन्होंने ऐसा क्यों किया?