सहारनपुर में डंपर कार पर पलटा, 4 की मौत:बगल में चल रही थी, पिचककर 2 फीट रह गई…तड़प-तड़ककर दम तोड़ा

यूपी के सहारनपुर में एक डंपर बेकाबू होकर बगल में चल रही कार पर पलट गया। हादसे में बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। डंपर में बजरी भरी हुई थी। रफ्तार तेज होने की वजह से डंपर बेकाबू हो गया और बगल में चल रही कार पर पलट गया। डंपर पर लदी बजरी भी कार पर गिर गई। पूरी कार डंपर और बजरी के नीचे दब गई। 5 फीट की कार 2 फीट की बची। डंपर को 3 क्रेन की मदद से किनारे किया गया। जबकि, बजरी हटाने में लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। तब तक कार सवार तड़पते रहे। कार की छत काटकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। मामला थाना गागलहेडी का है। 3 तस्वीरें देखिए… खबर अपडेट की जा रही है…