सांसद रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार हो गया है। गोरखपुर पुलिस ने रविवार को उसे पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया। सोमवार को उसे गोरखपुर कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया। आरोपी की पहचान लुधियाना निवासी अजय कुमार यादव पुत्र रामफेर यादव के रूप में हुई है। आरोपी ने 30 अक्टूबर को सांसद को फोन पर धमकी दी थी। कहा था- बिहार आओ, गोली मार दूंगा। इसके बाद सांसद की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता लगाया और पंजाब के लुधियाना से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से धमकी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने यह हरकत व्यक्तिगत रंजिश में की या किसी के इशारे पर की है। एसपी सिटी बोले- आरोपी का बिहार से कोई लेना-देना नहीं
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया- आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। आज उसको जेल भेज दिया गया है। आगे अब उससे पूछताछ की जाएगी। गोरखपुर की थाना रामगढ़ ताल पुलिस ने कार्रवाई की है। इस दौरान आरोपी ने कहा- मैं नशे में था, इसलिए गलती हो गई। आरोपी का बिहार से कोई लेना देना नहीं है। आरोपी अजय यादव लुधियाना (पंजाब) के फतेहगढ़ मोहल्ला, बग्गा कला, का रहने वाला है। अब जानिए क्या था पूरा मामला…. सांसद के निजी सचिव शिवम के पास गुरुवार रात लगभग 11 बजे फोन आया था। उस व्यक्ति ने शिवम से पूछा कि आप सांसद कार्यालय से बात कर रहे। इस पर शिवम ने जवाब दिया कि हां, मैं उनका निजी सचिव शिवम द्विवेदी बात कर रहा हूं। फोन पर बातचीत के दौरान आरोपी ने भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राम मंदिर की जगह अस्पताल, चर्च बनाने की बात कही थी। आरोपी ने अपना नाम अजय यादव बताया। कहा- वह बिहार के आरा जिले के जवनियां गांव का रहने वाला है। इस दौरान उसने भगवान श्रीराम और राम मंदिर के बारे में भी आपत्तिजनक बातें कहीं। उसने कहा कि सांसद रविकिशन के पूरे शेड्यूल की जानकारी मेरे पास है। उसको ये भी पता है कि सांसद यहां नहीं है। उसने बताया कि बिहार आओगे तो गोली मार दूंगा। सांसद के परिवार और मां को भद्दी-भद्दी गालियां दीं। अब पढ़िए आरोपी ने फोन पर क्या कहा था… कॉलर- मैं कह रहा हूं कि अभी रवि किशन कह रहा था, खेसारी लाल बोले कि राम मंदिर क्यों बन गया। मैं कह रहा हूं कि राम मंदिर गलत बना, वहां हॉस्पिटल होना था, कॉलेज होना था।
सचिव- कौन बोल रहे हो भाई। कॉलर- रिकॉर्ड कर लीजिए, सुबह रवि किशन को सुना दीजिएगा। तुम्हारा बाप बोल रहा हूं, उसको समझा देना। वहीं आकर मारूंगा।
सचिव- अरे क्या हो गया भाई साहब, क्यों गाली दे रहे हैं। कॉलर- वो … यादव समाज को गाली दे रहा है, कह रहा कि यादव समाज के सब…हैं। कार्यालय से बोल रहे हो न तुम उसके।
सचिव- हां मैं कार्यालय से बोल रहा हूं। उनका निजी सचिव हूं। शिवम द्विवेदी मेरा नाम है। कॉलर- हां शिवम तुम्हारी पूरी कुंडली मेरे पास है।
सचिव- अच्छा कहां, गोरखपुर में? आप गोरखपुर से हैं, आपका शुभ नाम क्या है। कॉलर: मैं आरा से बोल रहा हूं। मेरा नाम अजय कुमार यादव है।
सचिव- आरा में आपका गांव कहा है। कॉलर: सुबह तुम्हारे पास ही आ जाऊं।
सचिव- आ जाएंगे तो ठीक रहेगा, यादव जी। कॉलर: लेकिन रवि किशन को बुला लो, उसे गोली मार दूंगा तुरंत। चाहे मुझे फांसी हो जाए।
सचिव- अच्छा। कॉलर: हां, अभी तुम मुझे जानते नहीं हो। जवनियां गांव है मेरा।
सचिव- कौन गांव? कॉलर: जवनियां गांव, बिहार।
सचिव- आरा में जवनियां गांव है आपका। कॉलर: जवनियां में अभी ठहरा हुआ हूं।
सचिव- अच्छा। कॉलर: अभी तो बाहर गए हैं, चार दिन के बाद आने दो मैं पूछूंगा उससे। तुरंत गोली मारूंगा।
सचिव- यादव समाज के लिए तो उन्होंने नहीं बोला। कॉलर: बोला है, मेरे पास वीडियो, मगर दिखाऊंगा नहीं। उनको तुरंत…।
सचिव- उन्होंने यादव समाज को नहीं बोला। शिकायत दर्ज, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
धमकी मिलने के बाद सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी और PRO पवन दुबे ने गोरखपुर के एसएसपी से मुलाकात की और लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी थी। फोन कॉल के नंबर और लोकेशन का पता लगाया जा रहा था। इसी आधार पर आरोपी को रविवार को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया। धमकी मिलने के बाद रवि किशन ने X दिया था जवाब, पढ़िए… मुझे हाल ही में फोन पर अपशब्द कहे गए। मेरी माताजी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं। प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी प्रहार है। ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश हैं, जिनका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा। जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है। मैं इस मार्ग पर हर परिस्थिति में अडिग रहूंगा। चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े। यह मार्ग कठिन है, पर मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है। मेरे लिए यह संघर्ष आत्मसम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है और मैं अंत तक दृढ़ रहूंगा, निष्ठावान रहूंगा। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया- आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। आज उसको जेल भेज दिया गया है। आगे अब उससे पूछताछ की जाएगी। इस दौरान आरोपी ने कहा– मै नशे में था, इसलिए गलती हो गई। अब पढ़िए रवि किशन Vs खेसारी लाल यादव विवाद… 27 अक्टूबर को खेसारी ने ANI को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था- किसी भगवान के लिए श्रद्धा दिल में होती है , मंदिर में भगवान नहीं होते हैं। हमारे दिल में होते हैं, उत्पन्न होते हैं, तभी हम मंदिर जाते हैं। मेरा विषय वो है कि मंदिर बनना चाहिए, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मंदिर नहीं बनना चाहिए। मंदिर बनना चाहिए लेकिन लोगों का ख्याल भी रखिए। 1.भूखे पेट भजन होता है क्या? आप यह बताइए कि आप मंदिर ही बना दो और लोगों के पेट में अन्न ही ना दें तो भूखे पेट भजन होता है क्या। और रवि भैया की बात के लिए आप बिल्कुल कुछ मत कहिए वह तो जीने के लिए कुछ बनाते नहीं है वह तो मरने के लिए बनाते हैं। 2. रवि भइया को मरने के बाद का प्रोसीजर बहुत प्यारा
खेसारी यादव ने कहा- गोरखपुर में रवि भइया कहते हैं कि यहां मरने पर स्वर्ग में जाओगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप अपनी जनता का जीते जी ख्याल रखिए, मरने के बाद क्या होगा पता नहीं। मरने के बाद का प्रोसीजर उनका बहुत प्यारा होता है। वह आपके चैन से जलने के लिए व्यवस्था करेंगे, आपके जीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं करेंगे। कुछ भी बोल सकते हैं वह महादेव है। बिहार को केंद्र सरकार बस और ट्रेन का तोहफा देती है, वहीं दूसरी ओर गुजरात में फैक्ट्री लगती हैं। मैं रवि भइया से कहूंगा कि वो मोदी जी से ये बात जरूर पूछेंगे। रविकिशन का खेसारी को जवाब- मेरे शब्दबाण से नहीं बचेंगे ‘जहां सनातन विरोध की बात आएगी, प्रभु श्रीराम का मंदिर क्यों बना ये सवाल उठेगा, तो मेरा सगा भाई ही क्यों न हो। मेरे शब्द बाण से बच नहीं पाएगा। आप चुनाव जीतिए, आसमान में जाकर चफना जाइए। लेकिन भगवान राम, सनातन का अपमान…भइया हो, माई हो, मत करा। बहुत चोट लगेला।’ यह कहते हुए गोरखपुर सांसद और एक्टर रवि किशन ने खेसारी लाल यादव के बयान पर पलटवार किया। खेसारी ने कहा था- राम मंदिर तो जरूरी है, लेकिन उससे जरूरी है देश में स्कूल, हॉस्पिटल और बाकी जरूरी व्यवस्थाएं। खेसारी बिहार की छपरा से RJD के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… रवि किशन के पास Y+ श्रेणी की सुरक्षा
सासंद रवि किशन के पास इस समय केंद्र और राज्य की Y+ श्रेणी की सुरक्षा है। यह सुरक्षा उनके पास 1 अक्टूबर 2020 से है। इसकी जानकारी रविकिशन ने खुद ही दी थी। X पर लिखा था- सीएम योगी ने मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं , मेरा परिवार और मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है। मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी। ———————–
ये खबर भी पढ़ें…
पत्नी प्रेमी संग भागी, वकील पति ने सुसाइड किया:बरेली में लिखा- झूठे केस में फंसाने के लिए धमका रही थी, इसलिए जान दे रहा बरेली में पत्नी से परेशान होकर एडवोकेट पति ने जहर खा लिया। उन्हें गुड लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी तीन महीने पहले उन्हें छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। तब से वह डिप्रेशन में था। प्रेमी भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था। पढ़ें पूरी खबर….
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया- आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। आज उसको जेल भेज दिया गया है। आगे अब उससे पूछताछ की जाएगी। गोरखपुर की थाना रामगढ़ ताल पुलिस ने कार्रवाई की है। इस दौरान आरोपी ने कहा- मैं नशे में था, इसलिए गलती हो गई। आरोपी का बिहार से कोई लेना देना नहीं है। आरोपी अजय यादव लुधियाना (पंजाब) के फतेहगढ़ मोहल्ला, बग्गा कला, का रहने वाला है। अब जानिए क्या था पूरा मामला…. सांसद के निजी सचिव शिवम के पास गुरुवार रात लगभग 11 बजे फोन आया था। उस व्यक्ति ने शिवम से पूछा कि आप सांसद कार्यालय से बात कर रहे। इस पर शिवम ने जवाब दिया कि हां, मैं उनका निजी सचिव शिवम द्विवेदी बात कर रहा हूं। फोन पर बातचीत के दौरान आरोपी ने भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राम मंदिर की जगह अस्पताल, चर्च बनाने की बात कही थी। आरोपी ने अपना नाम अजय यादव बताया। कहा- वह बिहार के आरा जिले के जवनियां गांव का रहने वाला है। इस दौरान उसने भगवान श्रीराम और राम मंदिर के बारे में भी आपत्तिजनक बातें कहीं। उसने कहा कि सांसद रविकिशन के पूरे शेड्यूल की जानकारी मेरे पास है। उसको ये भी पता है कि सांसद यहां नहीं है। उसने बताया कि बिहार आओगे तो गोली मार दूंगा। सांसद के परिवार और मां को भद्दी-भद्दी गालियां दीं। अब पढ़िए आरोपी ने फोन पर क्या कहा था… कॉलर- मैं कह रहा हूं कि अभी रवि किशन कह रहा था, खेसारी लाल बोले कि राम मंदिर क्यों बन गया। मैं कह रहा हूं कि राम मंदिर गलत बना, वहां हॉस्पिटल होना था, कॉलेज होना था।
सचिव- कौन बोल रहे हो भाई। कॉलर- रिकॉर्ड कर लीजिए, सुबह रवि किशन को सुना दीजिएगा। तुम्हारा बाप बोल रहा हूं, उसको समझा देना। वहीं आकर मारूंगा।
सचिव- अरे क्या हो गया भाई साहब, क्यों गाली दे रहे हैं। कॉलर- वो … यादव समाज को गाली दे रहा है, कह रहा कि यादव समाज के सब…हैं। कार्यालय से बोल रहे हो न तुम उसके।
सचिव- हां मैं कार्यालय से बोल रहा हूं। उनका निजी सचिव हूं। शिवम द्विवेदी मेरा नाम है। कॉलर- हां शिवम तुम्हारी पूरी कुंडली मेरे पास है।
सचिव- अच्छा कहां, गोरखपुर में? आप गोरखपुर से हैं, आपका शुभ नाम क्या है। कॉलर: मैं आरा से बोल रहा हूं। मेरा नाम अजय कुमार यादव है।
सचिव- आरा में आपका गांव कहा है। कॉलर: सुबह तुम्हारे पास ही आ जाऊं।
सचिव- आ जाएंगे तो ठीक रहेगा, यादव जी। कॉलर: लेकिन रवि किशन को बुला लो, उसे गोली मार दूंगा तुरंत। चाहे मुझे फांसी हो जाए।
सचिव- अच्छा। कॉलर: हां, अभी तुम मुझे जानते नहीं हो। जवनियां गांव है मेरा।
सचिव- कौन गांव? कॉलर: जवनियां गांव, बिहार।
सचिव- आरा में जवनियां गांव है आपका। कॉलर: जवनियां में अभी ठहरा हुआ हूं।
सचिव- अच्छा। कॉलर: अभी तो बाहर गए हैं, चार दिन के बाद आने दो मैं पूछूंगा उससे। तुरंत गोली मारूंगा।
सचिव- यादव समाज के लिए तो उन्होंने नहीं बोला। कॉलर: बोला है, मेरे पास वीडियो, मगर दिखाऊंगा नहीं। उनको तुरंत…।
सचिव- उन्होंने यादव समाज को नहीं बोला। शिकायत दर्ज, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
धमकी मिलने के बाद सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी और PRO पवन दुबे ने गोरखपुर के एसएसपी से मुलाकात की और लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी थी। फोन कॉल के नंबर और लोकेशन का पता लगाया जा रहा था। इसी आधार पर आरोपी को रविवार को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया। धमकी मिलने के बाद रवि किशन ने X दिया था जवाब, पढ़िए… मुझे हाल ही में फोन पर अपशब्द कहे गए। मेरी माताजी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं। प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी प्रहार है। ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश हैं, जिनका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा। जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है। मैं इस मार्ग पर हर परिस्थिति में अडिग रहूंगा। चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े। यह मार्ग कठिन है, पर मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है। मेरे लिए यह संघर्ष आत्मसम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है और मैं अंत तक दृढ़ रहूंगा, निष्ठावान रहूंगा। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया- आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। आज उसको जेल भेज दिया गया है। आगे अब उससे पूछताछ की जाएगी। इस दौरान आरोपी ने कहा– मै नशे में था, इसलिए गलती हो गई। अब पढ़िए रवि किशन Vs खेसारी लाल यादव विवाद… 27 अक्टूबर को खेसारी ने ANI को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था- किसी भगवान के लिए श्रद्धा दिल में होती है , मंदिर में भगवान नहीं होते हैं। हमारे दिल में होते हैं, उत्पन्न होते हैं, तभी हम मंदिर जाते हैं। मेरा विषय वो है कि मंदिर बनना चाहिए, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मंदिर नहीं बनना चाहिए। मंदिर बनना चाहिए लेकिन लोगों का ख्याल भी रखिए। 1.भूखे पेट भजन होता है क्या? आप यह बताइए कि आप मंदिर ही बना दो और लोगों के पेट में अन्न ही ना दें तो भूखे पेट भजन होता है क्या। और रवि भैया की बात के लिए आप बिल्कुल कुछ मत कहिए वह तो जीने के लिए कुछ बनाते नहीं है वह तो मरने के लिए बनाते हैं। 2. रवि भइया को मरने के बाद का प्रोसीजर बहुत प्यारा
खेसारी यादव ने कहा- गोरखपुर में रवि भइया कहते हैं कि यहां मरने पर स्वर्ग में जाओगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप अपनी जनता का जीते जी ख्याल रखिए, मरने के बाद क्या होगा पता नहीं। मरने के बाद का प्रोसीजर उनका बहुत प्यारा होता है। वह आपके चैन से जलने के लिए व्यवस्था करेंगे, आपके जीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं करेंगे। कुछ भी बोल सकते हैं वह महादेव है। बिहार को केंद्र सरकार बस और ट्रेन का तोहफा देती है, वहीं दूसरी ओर गुजरात में फैक्ट्री लगती हैं। मैं रवि भइया से कहूंगा कि वो मोदी जी से ये बात जरूर पूछेंगे। रविकिशन का खेसारी को जवाब- मेरे शब्दबाण से नहीं बचेंगे ‘जहां सनातन विरोध की बात आएगी, प्रभु श्रीराम का मंदिर क्यों बना ये सवाल उठेगा, तो मेरा सगा भाई ही क्यों न हो। मेरे शब्द बाण से बच नहीं पाएगा। आप चुनाव जीतिए, आसमान में जाकर चफना जाइए। लेकिन भगवान राम, सनातन का अपमान…भइया हो, माई हो, मत करा। बहुत चोट लगेला।’ यह कहते हुए गोरखपुर सांसद और एक्टर रवि किशन ने खेसारी लाल यादव के बयान पर पलटवार किया। खेसारी ने कहा था- राम मंदिर तो जरूरी है, लेकिन उससे जरूरी है देश में स्कूल, हॉस्पिटल और बाकी जरूरी व्यवस्थाएं। खेसारी बिहार की छपरा से RJD के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… रवि किशन के पास Y+ श्रेणी की सुरक्षा
सासंद रवि किशन के पास इस समय केंद्र और राज्य की Y+ श्रेणी की सुरक्षा है। यह सुरक्षा उनके पास 1 अक्टूबर 2020 से है। इसकी जानकारी रविकिशन ने खुद ही दी थी। X पर लिखा था- सीएम योगी ने मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं , मेरा परिवार और मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है। मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी। ———————–
ये खबर भी पढ़ें…
पत्नी प्रेमी संग भागी, वकील पति ने सुसाइड किया:बरेली में लिखा- झूठे केस में फंसाने के लिए धमका रही थी, इसलिए जान दे रहा बरेली में पत्नी से परेशान होकर एडवोकेट पति ने जहर खा लिया। उन्हें गुड लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी तीन महीने पहले उन्हें छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। तब से वह डिप्रेशन में था। प्रेमी भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था। पढ़ें पूरी खबर….