आज सावन का पहला सोमवार है। वाराणसी में रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रात में ही मंदिर के बाहर कांवड़ियों की 3 किमी लंबी लाइन लग गई। बारिश में कांवड़िये भीगते नजर आए। उधर, रात की शयन आरती के समय भी झमाझम बारिश होती रही। हजारों श्रद्धालु महादेव के जयकारे लगाते रहे। भीगकर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। तड़के 4 बजे मंगला आरती हुई। फिर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। हर-हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक शुरू हुआ। जलाभिषेक के लिए सिर्फ 1 सेकेंड का समय मिल रहा। इस बार महाकुंभ की तरह ही मार्डन कंट्रोल रूम DGP मुख्यालय लखनऊ में बनाया गया है, जहां से कांवड़ रूट की 24 घंटे रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। कांवड़ यात्रा पर सुरक्षा के लिए एटीएस, आरएएफ और क्यूआरटी जैसे विशेष बलों को तैनात किया गया है। पूरे यूपी में मुख्य कांवड़ रूट और प्रमुख जगहों पर 29,454 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही 395 हाइटेक ड्रोन और विशेष रूप से एंटी ड्रोन के साथ टीथर्ड ड्रोन की मदद से रियल-टाइम वीडियो फीड लेकर DGP मुख्यालय से हर एक्टिविटी देखी जा रही है। आज कांवड़ियों और शिव मंदिरों पर योगी सरकार हेलिकॉप्टर से फूल बरसाएगी। पल-पल की अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…