सीएम योगी ने मालिनी से पूछा- अवस्थीजी कहां गए:मुझे सूचना दी, खुद गायब हो गए! वह भी अच्छे कलाकार हैं

लखनऊ में सीएम योगी ने मालिनी अवस्थी से पूछा- अवस्थीजी कहां हैं? आप अकेले आई हैं? मुझे उन्होंने समारोह की सूचना दी और खुद गायब हो गए! वह भी आपकी तरह अच्छे कलाकार हैं। यह बात सीएम ने भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह में कही। संस्कृति विश्वविद्यालय में मालिनी अवस्थी, कथक नृत्यांगना पूर्णिमा पांडेय सहित चार पूर्व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसमें सीएम योगी ने मालिनी अवस्थी को पुरस्कार दिया। बाद अपने भाषण में यह वाकया बताया। हालांकि, यह बात उन्होंने मजाक के टोन में कही थी। भातखंडे विश्वविद्यालय अपने 100 वर्ष की यात्रा को सेलिब्रेट कर रहा है। आज शताब्दी समारोह में सीएम योगी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रिमोट से दशकों पहले के विश्वविद्यालय का 15 पैसे का डाक टिकट दिखाया। मुख्यमंत्री के अलावा मेयर सुषमा खर्कवाल, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, MLC रामचंद्र प्रधान, MLC अविनाश सिंह, MLA नीरज बोरा, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात भी पहुंचे हैं। समारोह की विशिष्ट अतिथि पद्म विभूषण डॉक्टर सोनल मानसिंह हैं। 3 तस्वीरें देखिए… शताब्दी समारोह के लाइव अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग पढ़िए…