सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों शूटरों को पुलिस ने गुरुवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। जैसे ही पुलिस को शूटरों के मूवमेंट की सूचना मिली, फोर्स ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। पुलिस ने सरेंडर करने के लिए बोला तो आरोपी गोली चलाने लगे और मुठभेड़ में दोनों मारे गए। एनकाउंटर के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। यह वही दो शूटर थे जिन्होंने 8 मार्च को हाईवे पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की बाइक रोककर उसे गोलियों से छलनी कर दिया था। यह हत्या पूरे प्रदेश में सुर्खियों में आ गई थी। घटना के बाद पुलिस लगातार शूटरों की तलाश में जुटी थी। जांच में खुलासा हुआ था कि हत्या की साजिश कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर ने रची थी। राघवेंद्र ने पुजारी को मंदिर परिसर में किसी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। यह राज बाहर न जाए, इसके लिए बाबा ने दो शूटरों को सुपारी देकर पत्रकार की हत्या करवा दी। पुजारी सहित 3 आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं इस केस में पुलिस अब तक मुख्य साजिशकर्ता पुजारी शिवानंद बाबा समेत तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक, इन तीनों ने हत्या की पूरी प्लानिंग की थी। शूटरों की तलाश पिछले कई हफ्तों से जारी थी, जो आज एनकाउंटर में खत्म हुई। सीतापुर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद मौके से हथियार बरामद किए गए हैं। दोनों शूटरों की पहचान और आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस केस में कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं। खबर लगातार अपडेट हो रही है…