लखनऊ में एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने सुसाइड करने से पहले अपने दिव्यांग बेटे को मारना चाहा था। वह बेटे के दिव्यांग होने के तानों से परेशान थीं। इस कदर उन्हें प्रताड़ित कर दिया गया कि उन्होंने अपने हाथों बेटे की जान लेने की कोशिश की, लेकिन मार नहीं सकीं। आखिरकार उन्होंने अपनी जान दे दी। इसका खुलासा खुद नितेश के भाई ने किया था, लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं था। अब CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें नितेश सिंह पहले ऑटिज्म पीड़ित बेटे का मुंह तकिया से दबाती दिखती हैं। बच्चा दूर हटने की कोशिश करता है तो तकिया छोड़कर वह दोनों हाथों से उसकी गर्दन दबाने लगती हैं। इस दौरान बच्चा छटपटाने लगता है। हालांकि, 10 सेकेंड में बच्चा खुद को मां के हाथों से छुड़ा लेता है और अपना मुंह अपने दोनों हाथों से ढक लेता है। दरअसल, 30 जुलाई, बुधवार को लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने 29 जुलाई को बच्चे को मारने की कोशिश की, जिसके बाद कहासुनी हुई थी। 3 फुटेज में समझिए पूरा घटनाक्रम… लंबे समय डिप्रेशन में थीं ASP की पत्नी
ASP मुकेश प्रताप सिंह ने सीसीटीवी लगवा रखे थे। कैमरे के जरिए वह परिवार की हर गतिविधि पर नजर रखता थे। 29 जुलाई का जो फुटेज सामने आया, उसमें उनकी पत्नी नितेश अपने 12 वर्षीय ऑटिज्म पीड़ित बेटे के मुंह पर तकिया रखती और फिर गला दबाने की कोशिश करती दिखती हैं। मुकेश इस फुटेज को अपने मोबाइल पर देखते रहते थे। आरोप है कि यह वीडियो देखकर ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। मृतक महिला के परिजनों ने बताया, दिव्यांग बेटे की जिम्मेदारी और पारिवारिक तनाव से नितेश बेहद परेशान थीं। वह लंबे समय से डिप्रेशन में थीं और उनका इलाज एक मानसिक रोग विशेषज्ञ से चल रहा था। भाइयों ने मानसिक प्रताड़ना का लगाया है आरोप नितेश के भाई प्रमोद कुमार ने दावा किया कि मुकेश उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मुकेश का एक विवाहित महिला से करीबी संबंध था, जिसे लेकर नितेश मानसिक रूप से टूट चुकी थीं। बहन ने ASP को एक महिला अफसर से अश्लील बातचीत करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद से ही वे बहन को प्रताड़ित करने लगे थे। बहन का बड़ा बेटा अनिकेत ऑटिज्म से पीड़ित है। ASP अक्सर कहते थे- ऑटिज्म (मानसिक बीमारी) से पीड़ित बच्चा पैदा किया है, अब तुम ही इसे पालो। इस प्रताड़ना से नितेश डिप्रेशन में चली गई थीं। कुछ समय पहले उन्होंने बेटे को मारने की भी कोशिश की थी। अब बहन ने आत्महत्या कर ली। प्रमोद ने यह भी कहा कि मुकेश ने पूरे घर में कैमरे सिर्फ इसलिए लगाए थे, ताकि किसी भी स्थिति में खुद को निर्दोष साबित कर सकें। ASP के ससुर बसपा के विधायक रहे, अब भाजपा में
ASP मुकेश प्रताप सिंह फिलहाल CBCID में तैनात हैं। वे तीन महीने पहले बरेली में SP ट्रैफिक के पद से ट्रांसफर होकर लखनऊ आए थे। हाल ही में उन्होंने परिवार को लखनऊ शिफ्ट किया था। नितेश सिंह फिरोजाबाद के नगला करन सिंह से पूर्व विधायक राकेश बाबू की बेटी थीं। राकेश बाबू 2007 से 2017 तक बसपा से विधायक रहे हैं और वर्तमान में भाजपा में हैं। ASP इटावा के रहने वाले हैं
पीपीएस अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह मूलरूप से इटावा की भरथना तहसील के रहने वाले हैं। फिलहाल, उनका परिवार इटावा की शांति कॉलोनी में रहता है। उनके छोटे भाई तहसीलदार हैं। मुकेश प्रताप कोरोना काल में औरैया के बिधूना सर्किल में क्षेत्राधिकारी (CO) के पद पर तैनात थे। वहां उनकी तैनाती 2019 से अक्टूबर, 2021 तक रही। वहीं से प्रमोशन पाकर मुकेश बरेली टैफिक SP में तैनात हुए थे। वहां से करीब 4 महीने पहले ही उनका ट्रांसफर CBCID लखनऊ में एएसपी के पद पर हुआ था। पुलिस के मुताबिक, ASP मुकेश ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। मामले में अब कॉल डिटेल, वॉट्सऐप चैट और सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की जा रही है। जांच के बाद ही तय होगा कि यह आत्महत्या थी या किसी गहरी साजिश का हिस्सा। ———————– ये खबर भी पढ़िए… ASP पति कहता… बीमार बच्चा तुम्ही पालो:पुलिस अफसर की पत्नी का सुसाइड, भाई बोला- बेटे को मारने की कोशिश भी की लखनऊ में ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने आत्महत्या कर ली। पुलिस लाइन के सरकारी आवास में उनका शव पंखे से लटका मिला। महिला के भाई ने ASP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बहन ने ASP को एक महिला अफसर से अश्लील बातचीत करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। (पूरी खबर पढ़िए)
ASP मुकेश प्रताप सिंह ने सीसीटीवी लगवा रखे थे। कैमरे के जरिए वह परिवार की हर गतिविधि पर नजर रखता थे। 29 जुलाई का जो फुटेज सामने आया, उसमें उनकी पत्नी नितेश अपने 12 वर्षीय ऑटिज्म पीड़ित बेटे के मुंह पर तकिया रखती और फिर गला दबाने की कोशिश करती दिखती हैं। मुकेश इस फुटेज को अपने मोबाइल पर देखते रहते थे। आरोप है कि यह वीडियो देखकर ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। मृतक महिला के परिजनों ने बताया, दिव्यांग बेटे की जिम्मेदारी और पारिवारिक तनाव से नितेश बेहद परेशान थीं। वह लंबे समय से डिप्रेशन में थीं और उनका इलाज एक मानसिक रोग विशेषज्ञ से चल रहा था। भाइयों ने मानसिक प्रताड़ना का लगाया है आरोप नितेश के भाई प्रमोद कुमार ने दावा किया कि मुकेश उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मुकेश का एक विवाहित महिला से करीबी संबंध था, जिसे लेकर नितेश मानसिक रूप से टूट चुकी थीं। बहन ने ASP को एक महिला अफसर से अश्लील बातचीत करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद से ही वे बहन को प्रताड़ित करने लगे थे। बहन का बड़ा बेटा अनिकेत ऑटिज्म से पीड़ित है। ASP अक्सर कहते थे- ऑटिज्म (मानसिक बीमारी) से पीड़ित बच्चा पैदा किया है, अब तुम ही इसे पालो। इस प्रताड़ना से नितेश डिप्रेशन में चली गई थीं। कुछ समय पहले उन्होंने बेटे को मारने की भी कोशिश की थी। अब बहन ने आत्महत्या कर ली। प्रमोद ने यह भी कहा कि मुकेश ने पूरे घर में कैमरे सिर्फ इसलिए लगाए थे, ताकि किसी भी स्थिति में खुद को निर्दोष साबित कर सकें। ASP के ससुर बसपा के विधायक रहे, अब भाजपा में
ASP मुकेश प्रताप सिंह फिलहाल CBCID में तैनात हैं। वे तीन महीने पहले बरेली में SP ट्रैफिक के पद से ट्रांसफर होकर लखनऊ आए थे। हाल ही में उन्होंने परिवार को लखनऊ शिफ्ट किया था। नितेश सिंह फिरोजाबाद के नगला करन सिंह से पूर्व विधायक राकेश बाबू की बेटी थीं। राकेश बाबू 2007 से 2017 तक बसपा से विधायक रहे हैं और वर्तमान में भाजपा में हैं। ASP इटावा के रहने वाले हैं
पीपीएस अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह मूलरूप से इटावा की भरथना तहसील के रहने वाले हैं। फिलहाल, उनका परिवार इटावा की शांति कॉलोनी में रहता है। उनके छोटे भाई तहसीलदार हैं। मुकेश प्रताप कोरोना काल में औरैया के बिधूना सर्किल में क्षेत्राधिकारी (CO) के पद पर तैनात थे। वहां उनकी तैनाती 2019 से अक्टूबर, 2021 तक रही। वहीं से प्रमोशन पाकर मुकेश बरेली टैफिक SP में तैनात हुए थे। वहां से करीब 4 महीने पहले ही उनका ट्रांसफर CBCID लखनऊ में एएसपी के पद पर हुआ था। पुलिस के मुताबिक, ASP मुकेश ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। मामले में अब कॉल डिटेल, वॉट्सऐप चैट और सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की जा रही है। जांच के बाद ही तय होगा कि यह आत्महत्या थी या किसी गहरी साजिश का हिस्सा। ———————– ये खबर भी पढ़िए… ASP पति कहता… बीमार बच्चा तुम्ही पालो:पुलिस अफसर की पत्नी का सुसाइड, भाई बोला- बेटे को मारने की कोशिश भी की लखनऊ में ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने आत्महत्या कर ली। पुलिस लाइन के सरकारी आवास में उनका शव पंखे से लटका मिला। महिला के भाई ने ASP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बहन ने ASP को एक महिला अफसर से अश्लील बातचीत करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। (पूरी खबर पढ़िए)