प्रयागराज में दुल्हन सितारा की कहानी में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सितारा ने कहा था- सुहागरात पर कप्तान ने मुझे पीटा था। इसके बाद पति कप्तान ने शुक्रवार को कहा कि सितारा लगातार मुझ पर दबाव बना रही थी कि हनीमून ट्रिप पर केदारनाथ लेकर चलो। मैंने भी कह दिया था कि ठीक है…वहीं चलते हैं। मगर सुहागरात पर ही बॉयफ्रेंड के बारे में पता चलने पर ट्रिप कैंसिल कर दी। उसने एक ऑडियो सुनाया, जिसमें अमन कह रहा था- जो भी तुमसे शादी करेगा। उसको काट दूंगा, मेरे 10-15 ऐसे दोस्त है, परेशान मत हो। कप्तान के मुताबिक, मेरे जेहन में वही केस चलने लगा कि कैसे सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी को पहाड़ों पर ले जाकर कत्ल किया। मैं इतना सहम गया था कि 3 रात ठीक से सोया नहीं, क्योंकि पहली ही रात वो घूंघट में चाकू लेकर बैठी थी। धमकी दे रही थी कि मुझे अमन के पास भेज दो, नहीं तो 35 टुकड़ों में कटे हुए मिलोगे। हमने पूछा- फिर आप अचानक लापता कहां हो गए थे? कप्तान ने कहा- मैं इतना डरा हुआ था कि मोबाइल बंद करके चुपचाप नासिक अपने दोस्त के घर पर चला गया। वही छिपा रहा, अब प्रयागराज लौटा हूं। पढ़िए रिपोर्ट… सगाई के बाद सितारा कहती- मैं पहाड़ों पर घूमने जाऊंगी
दैनिक भास्कर की टीम से पति कप्तान ने बताया- 15 दिसंबर, 2024 को मेरी और सितारा की सगाई हुई थी। तब तक मुझे नहीं पता था कि सितारा और अमन छिप-छिपकर मिल रहे थे। सगाई में अमन रो भी रहा था, मैंने बाद में पूछा तो टाल गया। क्योंकि सितारा को बुलाने के लिए मैं अमन से ही कहता था। सगाई के बाद जब भी कहता, अमन बहाना बना देता। इस तरह से मेरा सितारा से मिलना कम हो गया। इधर, शादी की रस्मों और खरीदारी के बीच हमारे दोनों परिवार काफी व्यस्त हो गए। मुझे इतना पता था कि सितारा अब घर के बाहर नहीं जा रही है, शादी के बाद मुझे पता चला कि उस वक्त जब भी समय मिलता सितारा और अमन मोबाइल पर बातें करते थे। जब मैं कॉल करता, तो फोन बिजी जाता। बाद में सितारा सफाई देते हुए कह देती कि किसी रिश्तेदार या क्लासमेट से बातचीत कर रही थी। हमने कप्तान से पूछा- इस दौरान जब आपकी बातचीत सितारा से होती थी, तो क्या प्लान बनते थे? कप्तान कहते हैं- सितारा मुझसे भी लंबी-लंबी बातचीत करती थी। अक्सर वो कहती कि शादी के बाद मैं हनीमून पर घूमने जाऊंगी। उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर केदारनाथ-बद्रीनाथ जाने के प्लान बनते रहते थे। मगर मैंने देखा कि हमारी सगाई होने के बाद सितारा का मिजाज कुछ हद तक बदल गया था। वो मुझसे मोबाइल पर कम बात करती, अक्सर बहाने बनाकर टाल देती थी। इस तरह से हमारी शादी 29 अप्रैल, 2025 को हो गई। सितारा विदा होकर हमारे घर आ गई। अमन कह रहा था- तुमसे जो शादी करेगा, उसे काट डालेंगे
कप्तान ने कहा- मुझे सितारा के मंसूबे के बारे में तब पता चला, जब सुहागरात को वो मेरे सामने आई। पहली बार उसके मुंह से अमन का नाम सुना। मैं चौंक गया, क्योंकि अमन पर मुझे भरोसा था। क्योंकि उसने मुझे अमन की रिकॉर्डिंग सुनाई थी। जिसमें वो सितारा से कह रहा था कि तुम चिंता मत करो, मेरे 10-15 दोस्त है, जो भी तुमसे शादी करेगा। उसको काट डालेंगे। फिर मैंने सुहागरात पर सितारा के हाथ में चाकू देखा। मैं बहुत डर गया। अब मैंने शुरू से बातचीत और घटनाक्रम को आपस में जोड़ना शुरू किया कि क्यों सितारा मुझे पहाड़ों पर लेकर जाना चाहती है। कहीं ये मेरे मर्डर की प्लानिंग तो नहीं। अगर उस रात में मुझे सितारा की असलियत पता न चलती तो ये लोग मुझे भी मार के फेंक देते। मेरा परिवार मुझे ढूंढता रहता। अब दोबारा शादी नहीं कर सकता हूं। शादी के जोड़े को देखकर मुझे डर लगने लगा है। सितारा ने कहा- हां हिल स्टेशन जाने का प्लान था
इसके बाद हमने कप्तान के आरोपों की सच्चाई जानने के लिए एक बार फिर सितारा के मायके संपर्क किया। सितारा ने कहा- मेरा पति मुझ पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम कर रहा है। अब हमने केदारनाथ ट्रिप के बारे में सवाल किया, तो सितारा ने कहा- हां… मैंने केदारनाथ जाने का प्लान बनाया था। प्लान था कि हनीमून पर एक महीने के लिए हिल स्टेशन पर रहेंगे। मैंने केदारनाथ जाने की जिद कर कप्तान को तैयार किया था। हमने पूछा- क्या इस ट्रिप पर किसी और को भी साथ ले जाने की प्लानिंग थी, इस पर सितारा चुप हो गईं। अब जानिए कि सुहागरात पर क्या हुआ था… कप्तान ने कहा- वो घूंघट में चाकू लेकर बैठी थी, मैं डर गया 29 अप्रैल, 2025 को कप्तान और सितारा की शादी धूमधाम से हुई। 30 अप्रैल को विदाई हुई और दुल्हन घर आ गई। कप्तान के मुताबिक, सुहागरात पर सितारा घूंघट के अंदर चाकू लेकर बैठी थी। उसने कप्तान को धमकी दी- अगर मुझे टच भी किया, तो 35 टुकड़ों में मिलोगे। मैं अमन की अमानत हूं…। इस धमकी के बाद कप्तान सहम गया। क्योंकि तब तक उसको सितारा के लव अफेयर के बारे में नहीं मालूम था। कप्तान के मुताबिक, सितारा ने चाकू दिखाकर उसको अगली 3 रातों तक अपने करीब नहीं आने दिया। दहशत और बेइज्जती के साए में पति बंद कमरे में घुटता रहा। दुल्हन के ड्रामा के बारे में 3 मई को कप्तान ने अपनी मां को बताया। घर में हंगामा शुरू हुआ, तो दुल्हन ने साफ-साफ कह दिया- मेरा लव अफेयर है, मुझे मेरे बॉयफ्रेंड अमन के पास भेज दो। 25 मई को दोनों परिवार साथ बैठे, तय हुआ सितारा कप्तान के साथ रहेगी
इसके बाद कप्तान के पिता राम आसरे ने अपने समधी को फोन किया। उनको बुलाया। 25 मई को दोनों परिवारों के लोग एक साथ बैठे। उन्होंने अपनी बेटी सितारा को समझाया, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। फिर एक राजीनामा ही हुआ। जिसमें लिखा गया कि सितारा कहीं नहीं जाएगी, वो कप्तान की बहू बनकर उसके घर में ही रहेगी। अपने बॉयफ्रेंड को भूल जाएगी। मगर यह सब सिर्फ 30 मई तक चला। उस रात अचानक सितारा आधी रात को घर की दीवार को फांदकर भाग गई। एक CCTV मिला है, जिसमें वह लंगड़ाते हुए जाती दिखी है। परिवार को बाद में पता चला कि सितारा भागकर झूंसी में अपनी मौसी के घर चली गई, यही पर 12 दिन तक छिपी रही। अपने परिवार को भी यह नहीं पता चलने दिया कि वो कहां है? फिर वह करछना में अपने परिवार के पास पहुंची। अब स्लाइड में जानिए कि सोनम और राजा रघुवंशी हत्याकांड कब-क्या हुआ था… अब जानिए कि सितारा और कप्तान की शादी में कब क्या हुआ… ———————– यह भी पढ़ें : सुहागरात पर दुल्हन बोली- टच किया तो 35 टुकड़े करूंगी: प्रयागराज में दीवार फांदकर भागी, दूल्हे से कहती- मैं दूसरे की अमानत सोनम हत्याकांड के बाद प्रयागराज की एक दुल्हन सुर्खियों में है। उस दुल्हन ने सुहागरात पर पति को चाकू दिखाकर धमकी दी- अगर मुझे टच भी किया, तो 35 टुकड़ों में मिलोगे। मैं किसी और की अमानत हूं…। इस धमकी के बाद दूल्हा डर की वजह से हनीमून पर नहीं गया। पढ़िए पूरी खबर… सुहागरात पर दूल्हे को धमकी देने वाली दुल्हन का दर्द: पति पहले से शादीशुदा, उसकी पत्नी ने कहा- अगर टच किया तो मार दूंगी सुहागरात पर दूल्हे को 35 टुकड़ों में काट देने की धमकी देने वाली दुल्हन सितारा को दैनिक भास्कर ने खोज लिया। पति कप्तान निषाद के आरोपों को खारिज करते हुए सितारा ने अपना दर्द बयां किया। कहने लगी- 30 अप्रैल को विदा होकर ससुराल पहुंची। रात में मुझे कप्तान के कमरे में भेजा गया। वो शराब के नशे में था। उसने पहले अपने अफेयर के बारे में बताया। एक लड़की की तस्वीर दिखाकर कहा कि ये मेरी बीवी है। मेरी 7 साल की एक बेटी भी है। पढ़िए पूरी खबर… दुल्हन की 35 टुकड़ों की धमकी के बाद दूल्हा लापता: प्रयागराज में लड़की के प्रेमी की मां बोली- हम सितारा को नहीं जानते हम सितारा नाम की लड़की को नहीं जानते, हम तो इतने गरीब है कि घर में मोबाइल तक नहीं है। अमन 2 महीने से गुजरात में है, वो वहां टैक्सटाइल फैक्ट्री में काम करता है। हमारे बेटे पर लगे आरोप गलत हैं, उसका कोई लव अफेयर नहीं है। ये कहना है प्रयागराज की उस मां का, जिसके बेटे पर ससुराल छोड़कर भागने वाली दुल्हन का बॉयफ्रेंड होने का आरोप लगा है। पढ़िए पूरी खबर…
दैनिक भास्कर की टीम से पति कप्तान ने बताया- 15 दिसंबर, 2024 को मेरी और सितारा की सगाई हुई थी। तब तक मुझे नहीं पता था कि सितारा और अमन छिप-छिपकर मिल रहे थे। सगाई में अमन रो भी रहा था, मैंने बाद में पूछा तो टाल गया। क्योंकि सितारा को बुलाने के लिए मैं अमन से ही कहता था। सगाई के बाद जब भी कहता, अमन बहाना बना देता। इस तरह से मेरा सितारा से मिलना कम हो गया। इधर, शादी की रस्मों और खरीदारी के बीच हमारे दोनों परिवार काफी व्यस्त हो गए। मुझे इतना पता था कि सितारा अब घर के बाहर नहीं जा रही है, शादी के बाद मुझे पता चला कि उस वक्त जब भी समय मिलता सितारा और अमन मोबाइल पर बातें करते थे। जब मैं कॉल करता, तो फोन बिजी जाता। बाद में सितारा सफाई देते हुए कह देती कि किसी रिश्तेदार या क्लासमेट से बातचीत कर रही थी। हमने कप्तान से पूछा- इस दौरान जब आपकी बातचीत सितारा से होती थी, तो क्या प्लान बनते थे? कप्तान कहते हैं- सितारा मुझसे भी लंबी-लंबी बातचीत करती थी। अक्सर वो कहती कि शादी के बाद मैं हनीमून पर घूमने जाऊंगी। उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर केदारनाथ-बद्रीनाथ जाने के प्लान बनते रहते थे। मगर मैंने देखा कि हमारी सगाई होने के बाद सितारा का मिजाज कुछ हद तक बदल गया था। वो मुझसे मोबाइल पर कम बात करती, अक्सर बहाने बनाकर टाल देती थी। इस तरह से हमारी शादी 29 अप्रैल, 2025 को हो गई। सितारा विदा होकर हमारे घर आ गई। अमन कह रहा था- तुमसे जो शादी करेगा, उसे काट डालेंगे
कप्तान ने कहा- मुझे सितारा के मंसूबे के बारे में तब पता चला, जब सुहागरात को वो मेरे सामने आई। पहली बार उसके मुंह से अमन का नाम सुना। मैं चौंक गया, क्योंकि अमन पर मुझे भरोसा था। क्योंकि उसने मुझे अमन की रिकॉर्डिंग सुनाई थी। जिसमें वो सितारा से कह रहा था कि तुम चिंता मत करो, मेरे 10-15 दोस्त है, जो भी तुमसे शादी करेगा। उसको काट डालेंगे। फिर मैंने सुहागरात पर सितारा के हाथ में चाकू देखा। मैं बहुत डर गया। अब मैंने शुरू से बातचीत और घटनाक्रम को आपस में जोड़ना शुरू किया कि क्यों सितारा मुझे पहाड़ों पर लेकर जाना चाहती है। कहीं ये मेरे मर्डर की प्लानिंग तो नहीं। अगर उस रात में मुझे सितारा की असलियत पता न चलती तो ये लोग मुझे भी मार के फेंक देते। मेरा परिवार मुझे ढूंढता रहता। अब दोबारा शादी नहीं कर सकता हूं। शादी के जोड़े को देखकर मुझे डर लगने लगा है। सितारा ने कहा- हां हिल स्टेशन जाने का प्लान था
इसके बाद हमने कप्तान के आरोपों की सच्चाई जानने के लिए एक बार फिर सितारा के मायके संपर्क किया। सितारा ने कहा- मेरा पति मुझ पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम कर रहा है। अब हमने केदारनाथ ट्रिप के बारे में सवाल किया, तो सितारा ने कहा- हां… मैंने केदारनाथ जाने का प्लान बनाया था। प्लान था कि हनीमून पर एक महीने के लिए हिल स्टेशन पर रहेंगे। मैंने केदारनाथ जाने की जिद कर कप्तान को तैयार किया था। हमने पूछा- क्या इस ट्रिप पर किसी और को भी साथ ले जाने की प्लानिंग थी, इस पर सितारा चुप हो गईं। अब जानिए कि सुहागरात पर क्या हुआ था… कप्तान ने कहा- वो घूंघट में चाकू लेकर बैठी थी, मैं डर गया 29 अप्रैल, 2025 को कप्तान और सितारा की शादी धूमधाम से हुई। 30 अप्रैल को विदाई हुई और दुल्हन घर आ गई। कप्तान के मुताबिक, सुहागरात पर सितारा घूंघट के अंदर चाकू लेकर बैठी थी। उसने कप्तान को धमकी दी- अगर मुझे टच भी किया, तो 35 टुकड़ों में मिलोगे। मैं अमन की अमानत हूं…। इस धमकी के बाद कप्तान सहम गया। क्योंकि तब तक उसको सितारा के लव अफेयर के बारे में नहीं मालूम था। कप्तान के मुताबिक, सितारा ने चाकू दिखाकर उसको अगली 3 रातों तक अपने करीब नहीं आने दिया। दहशत और बेइज्जती के साए में पति बंद कमरे में घुटता रहा। दुल्हन के ड्रामा के बारे में 3 मई को कप्तान ने अपनी मां को बताया। घर में हंगामा शुरू हुआ, तो दुल्हन ने साफ-साफ कह दिया- मेरा लव अफेयर है, मुझे मेरे बॉयफ्रेंड अमन के पास भेज दो। 25 मई को दोनों परिवार साथ बैठे, तय हुआ सितारा कप्तान के साथ रहेगी
इसके बाद कप्तान के पिता राम आसरे ने अपने समधी को फोन किया। उनको बुलाया। 25 मई को दोनों परिवारों के लोग एक साथ बैठे। उन्होंने अपनी बेटी सितारा को समझाया, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। फिर एक राजीनामा ही हुआ। जिसमें लिखा गया कि सितारा कहीं नहीं जाएगी, वो कप्तान की बहू बनकर उसके घर में ही रहेगी। अपने बॉयफ्रेंड को भूल जाएगी। मगर यह सब सिर्फ 30 मई तक चला। उस रात अचानक सितारा आधी रात को घर की दीवार को फांदकर भाग गई। एक CCTV मिला है, जिसमें वह लंगड़ाते हुए जाती दिखी है। परिवार को बाद में पता चला कि सितारा भागकर झूंसी में अपनी मौसी के घर चली गई, यही पर 12 दिन तक छिपी रही। अपने परिवार को भी यह नहीं पता चलने दिया कि वो कहां है? फिर वह करछना में अपने परिवार के पास पहुंची। अब स्लाइड में जानिए कि सोनम और राजा रघुवंशी हत्याकांड कब-क्या हुआ था… अब जानिए कि सितारा और कप्तान की शादी में कब क्या हुआ… ———————– यह भी पढ़ें : सुहागरात पर दुल्हन बोली- टच किया तो 35 टुकड़े करूंगी: प्रयागराज में दीवार फांदकर भागी, दूल्हे से कहती- मैं दूसरे की अमानत सोनम हत्याकांड के बाद प्रयागराज की एक दुल्हन सुर्खियों में है। उस दुल्हन ने सुहागरात पर पति को चाकू दिखाकर धमकी दी- अगर मुझे टच भी किया, तो 35 टुकड़ों में मिलोगे। मैं किसी और की अमानत हूं…। इस धमकी के बाद दूल्हा डर की वजह से हनीमून पर नहीं गया। पढ़िए पूरी खबर… सुहागरात पर दूल्हे को धमकी देने वाली दुल्हन का दर्द: पति पहले से शादीशुदा, उसकी पत्नी ने कहा- अगर टच किया तो मार दूंगी सुहागरात पर दूल्हे को 35 टुकड़ों में काट देने की धमकी देने वाली दुल्हन सितारा को दैनिक भास्कर ने खोज लिया। पति कप्तान निषाद के आरोपों को खारिज करते हुए सितारा ने अपना दर्द बयां किया। कहने लगी- 30 अप्रैल को विदा होकर ससुराल पहुंची। रात में मुझे कप्तान के कमरे में भेजा गया। वो शराब के नशे में था। उसने पहले अपने अफेयर के बारे में बताया। एक लड़की की तस्वीर दिखाकर कहा कि ये मेरी बीवी है। मेरी 7 साल की एक बेटी भी है। पढ़िए पूरी खबर… दुल्हन की 35 टुकड़ों की धमकी के बाद दूल्हा लापता: प्रयागराज में लड़की के प्रेमी की मां बोली- हम सितारा को नहीं जानते हम सितारा नाम की लड़की को नहीं जानते, हम तो इतने गरीब है कि घर में मोबाइल तक नहीं है। अमन 2 महीने से गुजरात में है, वो वहां टैक्सटाइल फैक्ट्री में काम करता है। हमारे बेटे पर लगे आरोप गलत हैं, उसका कोई लव अफेयर नहीं है। ये कहना है प्रयागराज की उस मां का, जिसके बेटे पर ससुराल छोड़कर भागने वाली दुल्हन का बॉयफ्रेंड होने का आरोप लगा है। पढ़िए पूरी खबर…