मेघालय पुलिस इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी सोनम को लेकर पटना से शिलॉन्ग रवाना होगी। अभी टीम पटना एयरपोर्ट पर है। शाम 4 बजे पहले कोलकाता फिर गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग पहुंचेगी। उधर, इंदौर में मेघालय पुलिस की एक टीम मामले के एक आरोपी विशाल को लेकर उसके घर पहुंची है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि इस हत्या में 5 से ज्यादा लोग शामिल हैं। उधर, इंदौर की लोकल कोर्ट ने सभी 5 आरोपी राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद और आकाश चौहान को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड में भेजा दिया है। अब मेघालय पुलिस इन्हें भी पूछताछ के लिए शिलॉन्ग ले जाएगी। आरोपी राज कुशवाह की मां ने इंदौर में कहा, ‘मेरा बेटा कभी ऐसा नहीं कर सकता। मेरे बच्चे को फंसाया गया है। वह सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था। साथ काम करते-करते आपस में बात हो ही जाती है, लेकिन राजा के मर्डर से उसका कुछ लेना-देना नहीं है।’ शादी के पांचवें दिन ही साजिश
राजा-सोनम की 11 मई को शादी हुई। दोनों परिवार खुश थे। सोनम भी परिवार में घुल मिल गई थी। ससुराल पक्ष को कभी उसकी साजिश का शक नहीं हुआ। 21 मई को राजा-सोनम शिलॉन्ग पहुंचे। 23 मई को परिवार से आखिरी बात की। 2 जून को राजा का शव मिला। हथियार ‘डाव’ ऑनलाइन मंगाया, हत्या के बाद सोनम ने फोन तोड़े राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं…
राजा-सोनम की 11 मई को शादी हुई। दोनों परिवार खुश थे। सोनम भी परिवार में घुल मिल गई थी। ससुराल पक्ष को कभी उसकी साजिश का शक नहीं हुआ। 21 मई को राजा-सोनम शिलॉन्ग पहुंचे। 23 मई को परिवार से आखिरी बात की। 2 जून को राजा का शव मिला। हथियार ‘डाव’ ऑनलाइन मंगाया, हत्या के बाद सोनम ने फोन तोड़े राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं…