स्कूल में 7 साल के बच्चे पर गिरी खौलती दाल:वाराणसी में टीचर बोलीं -‘घर में जलता तो क्या करती, अब जाओ इलाज कराओ’

वाराणसी में 7 साल के बच्चे पर खौलती दाल गिर गई। बच्चा प्राथमिक स्कूल में कक्षा 1 में पढ़ता है। बच्चे के टीचर ने बताया कि बच्चा मिडडे मील ले रहा था। तभी किसी दूसरे बच्चे ने खेल-खेल में उसे धक्का दे दिया। जिससे दाल उसके ऊपर गिर गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया। स्कूल के टीचर बच्चे को डॉक्टर से पास ले गए। जहां से परिजनों ने उसे कबीरचौरा अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बच्चे की दादी का आरोप है कि जब हमने टीचर से पूछा की आप लोग क्या कर रहे थे तो वह बोलीं कि ‘घर में जला होता तो क्या करती। हो गया अब जाओ इलाज कराओ।’ अस्पताल के डॉक्टर्स के अनुसार बच्चा 30 प्रतिशत जला है। इलाज चल रहा है। परिजनों ने लापरवाही करने वाले शिक्षक और प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग की है। पूरा मामला सोमवार को फुलवरिया वार्ड के पहलुकापुरा प्राथमिक विद्यालय का है। देखिए दो तस्वीरें सोमवार दोपहर मिडडे मील लेते समय हुई घटना स्कूल से मात्र 200 मीटर की दूर पर रहने वाले संतोष सोनकर जन्मजात दिव्यांग हैं। सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके घर में मां उषा देवी और पत्नी के अलावा बड़ी बेटी जानवी और 7 साल का बेटा ऋषभ है। ऋषभ प्राइमरी स्कूल पहलुकापुरा में कक्षा एक में पढ़ता है। जबकि उसकी बड़ी बहन जानवी इसी स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ती है। दादी उषा देवी ने बताया- सोमवार को ऋषभ स्कूल गया था। दोपहर 2 बजे करीब एक लड़का हमारे पास आया कि आप के ऋषभ को स्कूल से डॉ शिवकुमार के यहां ले जाया गया है। हम दौड़कर डॉक्टर के यहां पहुंचे तो ऋषभ के दोनों पैर जले हुए थे और एक पैर पर पट्टी बंधी हुई थी। टीचर बोली- घर में होता तो क्या करती
दादी उषा ने बताया- हम बच्चे को देखकर चिल्लाने लगे तो वार्ड बॉय आ गया और बोला चिल्लाओ मत। चिल्लाना है तो जाओ यहां से मरीज लेकर। हमने टीचर से कहा कि बच्चे पर खौलती दाल कैसे गिर गयी आप लोगों ने नहीं देखा तो उन्होंने कहा – ‘अरे होना था हो गया। घर पर जल जाता तो क्या करती।’ वह बोलीं इस समय हमने इलाज करवा दिया अब आप कराओ। उसके बाद हम ऋषभ को लेकर घर चले आए। दादी उषा से जब पूछा गया कि वह टीचर का नाम जानती हैं तो वह नहीं बता पाईं। बोलीं-कल स्कूल खुलने पर पहचान कर बताऊंगी?। शाम में कबीरचौरा में हुआ एडमिट
दादी उषा ने बताया कि इसके बाद शाम को ऋषभ को जब तकलीफ बढ़ी तो हम उसे लेकर कबीरचौरा अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। जहां उसे एडमिट कर लिया गया। जिसके बाद से बच्चे का इलाज यहीं पर चल रहा है। दादी ने बताया कि बच्चे को तकलीफ ज्यादा है पर अभी तक स्कूल से कोई नहीं आया। टीचर से भी कई बार फोन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन आज स्कूल में हरियाली तीज की छुट्‌टी होने के कारण उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। टीचर बोले किसी बच्चे के धक्का देने से गिर गया वहीं स्कूल के सहायक अध्यापक जफर ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस समय मैं किसी काम से स्कूल के बाहर गया था। लेकिन हमने बच्चे के जलने को लेकर रसोइया से बात की थी। रसोइया ने बताया कि हम खाना बांट रहे थे। तभी दूसरे बच्चे ने ऋषभ को धक्का दे दिया जिससे वह गर्म दाल भरे भगोने के पास आकर गिरा और भगौना उसके पैरों में ही गिर गया। इससे रसोइया के ऊपर भी गर्म दाल के छींटे पड़े हैं। दर्द से तड़प रहे ऋषभ ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह लाइन में लगा था तभी किसी ने पीछे से धक्का दे दिया। जिससे हम दाल में गिर गए। हमें नहीं मालूम कि किसने धक्का दिया था। उसने यह भी कहा कि उसे डॉक्टर के पास लेकर कौन गया था मुझे नहीं पता पिता बोले- हम सुबह ठेला लेकर निकल गए थे पिता संतोष सोनकर ने बताया कि सोमवार की सुबह हम सब्जी का ठेला लेकर निकल गए थे। ऋषभ कब जला हमें नहीं पता। हम जब सब्जी बेचकर रात में 8 बजे वापस पहुंचे तो हमें पता चला। जिसके बाद हम अस्पताल पहुंचे। देखा तो बेटे का पैर जला है। टीचर कह रही हैं कि किसी ने धकेल दिया। यदि धकेल दिया होता तो हाथ में भी जलता और कहीं भी जलता सिर्फ पैर पर कैसे जला। संतोष ने कहा- इस पूरे प्रकरण की जांच की जाए और अधिकारी स्कूल की प्रधानाचार्या से इस पूरे प्रकरण की जानकारी ले और जो दोषी हो उसपर कड़ी कार्रवाई करे। ———————— ये खबर भी पढ़िए रामभद्राचार्य बोले- प्रेमानंद पर कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की; मिलेंगे तो गले लगाऊंगा संत प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी के बाद मथुरा के संतों में उबाल है। विवाद बढ़ता देख तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा- मैंने प्रेमानंद पर कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है। वह मेरे बालक के समान हैं। वह जब भी मेरे पास मिलने आएंगे। मैं उनको गले से लगाऊंगा, उन्हें आशीर्वाद दूंगा। साथ ही भगवान रामचंद्र से उनकी दीर्घायु की कामना करूंगा। पढ़िए पूरी खबर