प्रयागराज में संगम की रेती पर चल रहे माघ मेले का आज 9वां दिन है। महाकुंभ से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया अपने भाई के साथ माघ मेले में आई हैं। हर्षा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें लिखा है- सब मांगने नहीं आते, कुछ बस भरोसा छोड़ जाते हैं गंगा किनारे। समय पक्ष में हो या विपक्ष में… स्वाभिमान से समझौता नहीं। महाकुंभ के दौरान पहली बार अरैल घाट पर शुरू हुई पैराग्लाइडिंग इस बार माघ मेले में भी शुरू हो चुकी है, जो 100 फीट ऊंचाई तक जाती है। इस बार मेले में 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से विशाल शिवलिंग बनाया जा रहा है। देशभर से श्रद्धालु लगातार संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। रोजाना 10 लाख श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद साधु-संत, अखाड़े और कल्पवासी संगम की रेती पर डेरा जमाए हुए हैं और तपस्या कर रहे हैं। शनिवार को सीएम योगी ने भी संगम में डुबकी लगाई थी। माघ मेले से जुड़ी तस्वीरें देखिए… माघ मेले में क्या-क्या हो रहा, कौन पहुंच रहा, जानने के लिए नीचे ब्लॉग देखिए…