सहारनपुर में एक पिकअप ड्राइवर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। 7 लड़के मिलकर हामिद को 20 मिनट तक पीटते रहे। वह जब बेसुध हो गया तो उसे सड़क पर तड़पता छोड़कर भाग निकले। भीड़ ने लड़कों को रोकने की कोशिश तक नहीं की। सभी वहां खड़े होकर तमाशा देखते रहे। घटना फंदपुरी पुलिस चौकी से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर 17 अक्टूबर देर रात को हुई। सूचना पर पुलिस ने हामिद को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की। मगर 2 घंटे के अंदर ही हामिद ने दम तोड़ दिया। राहगीरों ने पुलिस को बताया कि क्रेटा में टक्कर लगने पर लड़कों ने मारपीट की थी। हामिद का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा- उसकी छाती पर कई बार लात मारी गई। लगातार प्रहार होने की वजह से हामिद को हार्ट अटैक पड़ गया। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। हामिद के परिवार में 1 भाई है, मगर वो बोल नहीं सकता। परिवार में 6 बेटियां हैं, जिनके निकाह कराने की जिम्मेदार हामिद पर ही थी। ऐसे में उसकी मौत पर परिवार में आवाज उठाने वाला कोई शख्स नहीं रहा। युवक की मौत के बाद गुस्साए गांव वालों ने हंगामा किया। पुलिस भी हरकत में आई और मनीष और मोहित नाम के दो शख्स को अरेस्ट कर लिया। 1 क्रेटा कार भी बरामद की गई है। हामिद के परिवार के हालात समझने के लिए दैनिक भास्कर टीम शहर से 17 Km दूर फंदापुरी पहुंची। पढ़िए रिपोर्ट… अब गांव का माहौल समझिए बेटियां बिलख रहीं, लोग बोले- हामिद नहीं, पूरे परिवार को मार डाला
फंदापुरी पहुंचने के बाद हमें लोगों ने बताया कि हामिद खेड़ा अफगान गांव में रहता था। इस गांव तक एक सिंगल रोड जाती है, हम उसके सहारे गांव तक पहुंचे। बताया गया कि ये एक मिश्रित आबादी का गांव है। यहां सड़कों पर लोग ज्यादा नहीं दिख रहे थे। जो लोग मिल रहे थे, उन्होंने बताया कि हामिद का परिवार बहुत गरीब है। वो दो भाई हैं, मगर दूसरा भाई बोल नहीं सकता है, इसलिए उसके पास कोई जॉब नहीं है। हामिद के 6 बेटियां हैं, वो कमाने वाला इकलौता सदस्य था। लोगों ने कहा- जिन लोगों ने ये काम किया है, बहुत गलत किया। उन्होंने सिर्फ हामिद को नहीं मारा है, पूरे परिवार की उम्मीद भी खत्म कर दी हैं। अब बेटियों के निकाह कैसे होंगे, क्योंकि उनके परिवार में कोई ऐसा सदस्य नहीं बचा जो ऐसा कर सके। जब हम घर तक पहुंचे, यहां परिवार की महिलाएं बाहर ही बैठी हुई मिलीं। वो रो रही थीं, कुछ महिलाएं उन्हें संभाल रही थीं। हमने वीडियो बनाने का प्रयास किया, मगर लोगों ने मना कर दिया। हमें बताया गया कि गांव के ज्यादातर लोग पोस्टमॉर्टम हाउस गए हैं। प्रधान बोले- हिंदू, मुस्लिम सब लोग सिर्फ इंसाफ चाहते हैं
इसके बाद हम पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। यहां हमारी मुलाकात खेड़ा अफगान गांव के प्रधान ओमपाल से हुई। उन्होंने कहा- हामिद को इस तरह से नहीं मारना था। उसे तो इंसाफ मिलना ही चाहिए। गांव का हिंदू हो या मुस्लिम, सभी उसके परिवार के साथ है। जो भी सहयोग होगा, सभी मिलकर करेंगे। पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द अरेस्ट करे। वो मेरा दोस्त था, पुलिस कह रही है- कार पकड़ ली है…
गांव के गोहर खान ने कहा- हामिद मेरा दोस्त था। उसके साथ बुरा हुआ, इस तरह का माहौल नहीं था। ये लड़के नई उम्र के थे। हो सकता है कि उनके अच्छे ताल्लुक हो, लेकिन ऐसी हरकत नहीं होनी चाहिए थी। उनके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा। छोटे-छोटे बच्चे हैं। पुलिस प्रशासन पूरी मदद कर रहा है। आरोपियों की कार भी बरामद कर ली है। चाचा बोले- पुलिस को इंसाफ दिलाना होगा
चाचा अयाज खान ने कहा- मैं पड़ोस में रहता हूं, रिश्ते में हामिद का चाचा लगता हूं। वो पिकअप लेकर गांव से चला था। मुझे बताया गया कि साइड लगने पर कहासुनी हुई। वहां लोगों ने बीच-बचाव करा दिया था। लेकिन लड़कों ने कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी आगे लगाकर हामिद को रोक लिया। उसे उतारा और मारपीट की। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस तो पूरा भरोसा दिला रही है। हर तरीके से मदद होनी चाहिए। सरकार उनके बच्चों की पढ़ाई और खर्च को देखे। हमारे क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम का कोई माहौल नहीं है। सभी धर्म के लोग एक साथ खड़े हैं। चौकी के पास ही हत्या कर दी, लोग कहां सुरक्षित होंगे
गांव बांदूखेड़ी के वार्ड-16 के सदस्य सुदेश चौधरी का कहना है- बहुत दुखद घटना हुई है। क्रिमिनल की कोई बिरादरी और धर्म नहीं होता। उन्हें सजा मिलनी चाहिए। हर आदमी इस घटना के बाद दुखी है। अब्दुल्ला खान का कहना है- ये बिरादरी का मामला नहीं है। क्रेटा गाड़ी आ रही थी। साइड लेने के चक्कर में कहासुनी हुई। फंदपुरी चौकी के पास हामिद के साथ मारपीट की गई। पुलिस हत्यारों का साथ दे रही है। सभी की गिरफ्तारी होनी चाहिए। पुलिस की 3 टीमें जांच में लगीं
पुलिस अभी तक जांच करते हुए 2 आरोपियों तक पहुंची है। मोहित और मनीष नाम पुलिस ने ओपन किए हैं। पुलिस ने एक क्रेटा कार भी बरामद की है, जिसमें पिकअप की टक्कर लगी थी। अब पुलिस बाकी बचे लोगों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। हालांकि, दर्ज FIR में मोहित और मनीष के अलावा सिर्फ 1 आरोपी को दिखाया है। SP देहात सागर जैन ने बताया हत्या की जांच में पुलिस ने 3 टीमों का गठन किया है। जो लोग वहां मौजूद थे। उनके बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। हामिद के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरीके से जुटी हुई है। अब पूरा घटनाक्रम भी जानिए 17 अक्टूबर की देर रात करीब 8 बजे हामिद अली (42) अपनी किराए की पिकअप लेकर गांव खेड़ा अफगान से निकला। तभी रास्ते में एक क्रेटा कार में बैठे युवकों की साइड लेने को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद वहां लोग इकट्ठा हो गए और वहां से दोनों को अलग कर दिया। लेकिन क्रेटा कार में सवार युवकों ने पिकअप ड्राइवर को फंदपुरी चौकी के पास फिर से रोक लिया। आरोप है कि पिकअप ड्राइवर हामिद अली को पिकअप से नीचे उतारा और लात-घूसों से पिटाई करना शुरू कर दिया। जिससे बेहोश होकर वो ड्राइवर गिर गया। झगड़ा देखकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। तभी कार सवार सभी भाग गए। तभी लोगों ने घायल ड्राइवर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, ग्रामीणों ने फंदपुरी में रात को रोड जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस कर दिया। आरोपी की गाड़ी भी बरामद कर ली है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि शुक्रवार शाम थाना नकुड को सूचना मिली कि फंदपुरी चौकी इलाके में हामिद शाम को पिकअप लेकर जा रहा था। इसी दौरान दो युवक से उसकी कहासुनी हुई। मारपीट में हामिद घायल हो गया। सूचना पर थाना नकुड़ पुलिस मौके पर पहुंची। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ……….. ये खबर भी पढ़ें- कार पर गिरा हाईटेंशन तार, युवक जिंदा जला:सीट से हिल तक नहीं पाया, सिर्फ हडि्डयां और राख बची मथुरा में पेट्रोल पंप के पास खड़ी कार पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। देखते ही देखते ही कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में बैठा युवक हिल तक नहीं पाया और जलकर खाक हो गया। सिर्फ हड्डियां और राख ही बची। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। रेस्क्यू के बाद कार से कंकाल बरामद हुआ। वह पूरी तरह से जल चुका था। टीम ने कंकाल और राख को बैग में भरकर फोरेंसिक टीम को सौंपा। पढ़िए पूरी खबर…
फंदापुरी पहुंचने के बाद हमें लोगों ने बताया कि हामिद खेड़ा अफगान गांव में रहता था। इस गांव तक एक सिंगल रोड जाती है, हम उसके सहारे गांव तक पहुंचे। बताया गया कि ये एक मिश्रित आबादी का गांव है। यहां सड़कों पर लोग ज्यादा नहीं दिख रहे थे। जो लोग मिल रहे थे, उन्होंने बताया कि हामिद का परिवार बहुत गरीब है। वो दो भाई हैं, मगर दूसरा भाई बोल नहीं सकता है, इसलिए उसके पास कोई जॉब नहीं है। हामिद के 6 बेटियां हैं, वो कमाने वाला इकलौता सदस्य था। लोगों ने कहा- जिन लोगों ने ये काम किया है, बहुत गलत किया। उन्होंने सिर्फ हामिद को नहीं मारा है, पूरे परिवार की उम्मीद भी खत्म कर दी हैं। अब बेटियों के निकाह कैसे होंगे, क्योंकि उनके परिवार में कोई ऐसा सदस्य नहीं बचा जो ऐसा कर सके। जब हम घर तक पहुंचे, यहां परिवार की महिलाएं बाहर ही बैठी हुई मिलीं। वो रो रही थीं, कुछ महिलाएं उन्हें संभाल रही थीं। हमने वीडियो बनाने का प्रयास किया, मगर लोगों ने मना कर दिया। हमें बताया गया कि गांव के ज्यादातर लोग पोस्टमॉर्टम हाउस गए हैं। प्रधान बोले- हिंदू, मुस्लिम सब लोग सिर्फ इंसाफ चाहते हैं
इसके बाद हम पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। यहां हमारी मुलाकात खेड़ा अफगान गांव के प्रधान ओमपाल से हुई। उन्होंने कहा- हामिद को इस तरह से नहीं मारना था। उसे तो इंसाफ मिलना ही चाहिए। गांव का हिंदू हो या मुस्लिम, सभी उसके परिवार के साथ है। जो भी सहयोग होगा, सभी मिलकर करेंगे। पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द अरेस्ट करे। वो मेरा दोस्त था, पुलिस कह रही है- कार पकड़ ली है…
गांव के गोहर खान ने कहा- हामिद मेरा दोस्त था। उसके साथ बुरा हुआ, इस तरह का माहौल नहीं था। ये लड़के नई उम्र के थे। हो सकता है कि उनके अच्छे ताल्लुक हो, लेकिन ऐसी हरकत नहीं होनी चाहिए थी। उनके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा। छोटे-छोटे बच्चे हैं। पुलिस प्रशासन पूरी मदद कर रहा है। आरोपियों की कार भी बरामद कर ली है। चाचा बोले- पुलिस को इंसाफ दिलाना होगा
चाचा अयाज खान ने कहा- मैं पड़ोस में रहता हूं, रिश्ते में हामिद का चाचा लगता हूं। वो पिकअप लेकर गांव से चला था। मुझे बताया गया कि साइड लगने पर कहासुनी हुई। वहां लोगों ने बीच-बचाव करा दिया था। लेकिन लड़कों ने कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी आगे लगाकर हामिद को रोक लिया। उसे उतारा और मारपीट की। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस तो पूरा भरोसा दिला रही है। हर तरीके से मदद होनी चाहिए। सरकार उनके बच्चों की पढ़ाई और खर्च को देखे। हमारे क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम का कोई माहौल नहीं है। सभी धर्म के लोग एक साथ खड़े हैं। चौकी के पास ही हत्या कर दी, लोग कहां सुरक्षित होंगे
गांव बांदूखेड़ी के वार्ड-16 के सदस्य सुदेश चौधरी का कहना है- बहुत दुखद घटना हुई है। क्रिमिनल की कोई बिरादरी और धर्म नहीं होता। उन्हें सजा मिलनी चाहिए। हर आदमी इस घटना के बाद दुखी है। अब्दुल्ला खान का कहना है- ये बिरादरी का मामला नहीं है। क्रेटा गाड़ी आ रही थी। साइड लेने के चक्कर में कहासुनी हुई। फंदपुरी चौकी के पास हामिद के साथ मारपीट की गई। पुलिस हत्यारों का साथ दे रही है। सभी की गिरफ्तारी होनी चाहिए। पुलिस की 3 टीमें जांच में लगीं
पुलिस अभी तक जांच करते हुए 2 आरोपियों तक पहुंची है। मोहित और मनीष नाम पुलिस ने ओपन किए हैं। पुलिस ने एक क्रेटा कार भी बरामद की है, जिसमें पिकअप की टक्कर लगी थी। अब पुलिस बाकी बचे लोगों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। हालांकि, दर्ज FIR में मोहित और मनीष के अलावा सिर्फ 1 आरोपी को दिखाया है। SP देहात सागर जैन ने बताया हत्या की जांच में पुलिस ने 3 टीमों का गठन किया है। जो लोग वहां मौजूद थे। उनके बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। हामिद के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरीके से जुटी हुई है। अब पूरा घटनाक्रम भी जानिए 17 अक्टूबर की देर रात करीब 8 बजे हामिद अली (42) अपनी किराए की पिकअप लेकर गांव खेड़ा अफगान से निकला। तभी रास्ते में एक क्रेटा कार में बैठे युवकों की साइड लेने को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद वहां लोग इकट्ठा हो गए और वहां से दोनों को अलग कर दिया। लेकिन क्रेटा कार में सवार युवकों ने पिकअप ड्राइवर को फंदपुरी चौकी के पास फिर से रोक लिया। आरोप है कि पिकअप ड्राइवर हामिद अली को पिकअप से नीचे उतारा और लात-घूसों से पिटाई करना शुरू कर दिया। जिससे बेहोश होकर वो ड्राइवर गिर गया। झगड़ा देखकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। तभी कार सवार सभी भाग गए। तभी लोगों ने घायल ड्राइवर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, ग्रामीणों ने फंदपुरी में रात को रोड जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस कर दिया। आरोपी की गाड़ी भी बरामद कर ली है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि शुक्रवार शाम थाना नकुड को सूचना मिली कि फंदपुरी चौकी इलाके में हामिद शाम को पिकअप लेकर जा रहा था। इसी दौरान दो युवक से उसकी कहासुनी हुई। मारपीट में हामिद घायल हो गया। सूचना पर थाना नकुड़ पुलिस मौके पर पहुंची। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ……….. ये खबर भी पढ़ें- कार पर गिरा हाईटेंशन तार, युवक जिंदा जला:सीट से हिल तक नहीं पाया, सिर्फ हडि्डयां और राख बची मथुरा में पेट्रोल पंप के पास खड़ी कार पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। देखते ही देखते ही कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में बैठा युवक हिल तक नहीं पाया और जलकर खाक हो गया। सिर्फ हड्डियां और राख ही बची। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। रेस्क्यू के बाद कार से कंकाल बरामद हुआ। वह पूरी तरह से जल चुका था। टीम ने कंकाल और राख को बैग में भरकर फोरेंसिक टीम को सौंपा। पढ़िए पूरी खबर…