शाहजहांपुर में एक मैरिज लॉन में सभी समुदायों के लोगों ने भाईचारा बढ़ाने का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में पूर्व आईआरएस अधिकारी कमल किशोर कठेरिया मुख्य अतिथि रहे। आयोजक सैय्यद नोमान ने उनका स्वागत किया। सभी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सभी ने एक साथ भोजन किया। आयोजक सैय्यद नोमान ने कहा कि वे इस भाईचारे के संदेश को पूरे प्रदेश और देश तक पहुंचाएंगे। नोमान ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य देश में अमन और भाईचारे को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर देश को आगे बढ़ाना है। सकारात्मक सोच को दुनिया के सामने लाना है। मुख्य अतिथि कठेरिया ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एक ही बगीचे के दो फूल हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को मोहब्बत और एकता की सीख देनी होगी। जमीन पर दरी बिछाकर दोनों समुदायों का एक साथ भोजन करना एकता का प्रतीक है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि गली-मोहल्लों से लेकर पूरे देश में भाईचारा बढ़ाने की जरूरत है। सैय्यद नोमान ने कहा कि वे ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखेंगे।