अयोध्या की रामलीला के सातवें दिन रावण-मारीच के प्रसंग का मंचन हुआ। इसे देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। बहन शूर्पणखा के नाक काटने का बदला लेने के लिए लंकापति रावण ने माता सीता का हरण करने की योजना बनाई। राम और लक्ष्मण को सीताजी से दूर करने के लिए मामा मारीच को सोने का हिरण बनकर उनकी कुटिया के पास जाने के लिए भेजा। VIDEO में देखिए रामलीला…