हॉस्पिटल में बेहोश BSC छात्रा का न्यूड VIDEO बनाया:वार्ड बॉय ने बैडटच भी किया; गोरखपुर में घरवालों ने पकड़ा, लड़की लखनऊ रेफर

गोरखपुर के एक हॉस्पिटल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेहोश पड़ी बीएससी की छात्रा से वार्ड बॉय ने बैड टच किया। फिर लड़की न्यूड वीडियो भी बनाया। युवती के शरीर का निचला हिस्सा सुन्न पड़ा था। उसका एमआरआई होना था। लड़की के परिजनों ने बताया, 31 अगस्त की सुबह वार्ड बॉय पीड़ित के पास गया। कमर के नीचे के कपड़े को हटाया और वीडियो बनाने लगा। उसने बैड टच भी किया। पीड़िता के भाई और मौसी ने वार्ड बॉय को रंगे हाथों पकड़ा। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी पहुंचे। इसके बाद घरवालों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। देखते ही देखते काफी भीड़ जुट गई। किसी ने राजघाट थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी का मोबाइल चेक किया। मोबाइल में युवती का वीडियो मिला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने वार्ड बॉय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब जानिए पूरा मामला कमर के नीचे का हिस्सा सुन्न था
गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय बीएससी की छात्रा 30 अगस्त की रात करीब 9 बजे घर की बालकनी में टहल रही थी। परिवार के लोगों ने बताया, वह कुछ दिनों से बीमार थी। अचानक से उसे चक्कर आ गया। गश खाकर वह नीचे गिर पड़ी। आनन फानन में राजघाट क्षेत्र के नांगलिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया। युवती के कमर के नीचे का पूरा हिस्सा काम नहीं कर रहा था। डॉक्टर ने जांच के बाद एमआरआई कराने की सलाह दी। डॉक्टर ने बताया कि एमआरआई से ही पता चल सकेगा कि शरीर का एक हिस्सा काम क्यों नहीं कर रहा है। 31 अगस्त को युवती की एमआरआई होनी थी। युवती को रात में अस्पताल में ही रखा गया था। कपड़े हटाकर वीडियो बनाने लगा आरोपी
छात्रा के भाई ने बताया- 31 अगस्त की सुबह 3:10 बजे वार्ड बॉय आया। वह छात्रा के वार्ड में गया। कमर के नीचे का कपड़ा हटाकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। इस दौरान कई जगहों पर वह बैड टच भी करता रहा। तभी मेरे छोटे भाई और मौसी ने उसे यह सब करते देख लिया। दोनों शोर मचाते हुए वार्ड बॉय को पकड़ा। घरवालों ने आरोपी का मोबाइल छीन लिया। वे लोग, मोबाइल खोलने के लिए वार्ड बॉय से पासवर्ड पूछते रहे, लेकिन उसने नहीं बताया। इसी बीच किसी ने हंगामे की सूचना राजघाट थाने में दे दी। राजघाट पुलिस को छात्रा के परिवारवालों ने पूरा घटनाक्रम बताया। वार्ड बॉय के मोबाइल में मिला वीडियो लड़की की मौसी और छोटे भाई ने बताया- वार्ड बॉय की गंदी हरकत का साक्ष्य उसके मोबाइल में मौजूद है। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए वार्ड बॉय से पासवर्ड पूछकर मोबाइल खोला। गैलरी में एक आपत्तिजनक वीडियो मिला। मोबाइल जब्त करने के साथ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में छात्रा के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। तीन साल से हॉस्पिटल में कार्यरत है वार्ड बॉय वार्ड बॉय प्रभाकर पिपराइच क्षेत्र का रहने वाला है। वह 3 साल से नागंलिया हॉस्पिटल में काम कर रहा। वह रोज आता-जाता है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में वार्ड बॉय की मां का भी आपरेशन हुआ है। घटना वाली रात वह हॉस्पिटल में ही भर्ती थीं। अगले दिन उनको डिस्चार्ज कर दिया गया। छात्रा को किया गया लखनऊ रेफर उधर, एमआरआई जांच होने के बाद छात्रा की रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर्स ने भर्ती छात्रा को लखनऊ रेफर कर दिया। छात्रा के बड़े भाई और पिता उसे लेकर लखनऊ रवाना हो गए। 2 सितंबर को ‘दैनिक भास्कर’ से बात करते हुए छात्रा के बड़े भाई ने बताया- बहन को लखनऊ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी है। मेरी बहन का कमर के नीचे का हिस्सा काम नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया- मेरी बहन के साथ वार्ड बॉय ने बहुत ही घिनौनी हरकत की है। उसने भी दर्द से तड़पते हुए अपनी आंखों से सबकुछ देखा है। हमलोगों को सारी बात बताई है। थाने में तहरीर दे दी है। आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि वह किसी दूसरे के साथ ऐसा न कर सके। संचालक बोले- गलत किया तो सख्त कार्रवाई हो
नांगलिया हॉस्पिटल के संचालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल ने बताया- कभी यहां ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई है। यहां हर मरीज का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाता है। वार्ड बॉय ने गलत किया है तो जांच कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सीओ ने कहा- जांच चल रही है
सीओ ओंकार दत्त तिवारी ने बताया- इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को हॉस्पिटल जाकर जांच पड़ताल की है। साक्ष्य के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। —————————– ये खबर भी पढ़ें… लेडी कंडक्टर से सिरफिरा बोला- मुझसे शादी करो:वरना मार दूंगा, महोबा में 6 महीने में 6159 कॉल, 315 मैसेज किए
यूपी के महोबा में महिला बस कंडक्टर को सिरफिरे आशिक ने 6 महीने में 6,159 कॉल और 315 मैसेज कर डाले। महिला का कहना है कि आरोपी कॉल पर धमकी देता है- मुझसे शादी करो, वरना तुम्हे जान से मार दूंगा। चेहरे पर एसिड फेंक दूंगा। कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा। रेप करके छोड़ दूंगा। पढ़ें पूरी खबर…