10 साल के भाई की बलि देने वाले को फांसी:बहराइच में कोर्ट ने कहा- मरने तक लटकाए रखो, तांत्रिक के कहने पर किया था कत्ल

बहराइच में कोर्ट ने 10 साल के बच्चे की बलि देने वाले चचेरे भाई को फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। वहीं, सबूतों के अभाव में तांत्रिक समेत 2 आरोपियों को बरी भी कर दिया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील प्रसाद ने कहा- दोषी को तब तक फांसी पर लटकाया जाए, जब तक उसकी मौत न हो जाए। आरोपी ने अंधविश्वास में अपने बीमार बेटे को ठीक करने के लिए चचेरे भाई की हत्या कर दी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया था। मामला नानपारा कोतवाली क्षेत्र का है। अब पढ़िए पूरा मामला… आगैया गांव में 23 मार्च 2023 को राम किशुन के 10 साल के बेटे विवेक वर्मा का क्षत-विक्षत शव खेत में मिला था। घटना के समय पिता राम किशुन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ निमंत्रण में गए थे। बेटे की हत्या की सूचना मिलते ही वह गांव पहुंचे। राम किशुन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या और षड्यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। शुरुआती जांच में किसी को नामजद नहीं किया गया था। बाद में जांच के दौरान पुलिस ने विवेक के सगे चचेरे भाई अनूप कुमार वर्मा, गांव के चिंताराम और बेंचईपुरवा निवासी तांत्रिक जंगली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी अनूप ने बताया- उसका बेटा सत्यम बीमार रहता था। एक तांत्रिक ने उसे अपने परिवार के किसी बच्चे की बलि देने को कहा था, ताकि उसका बीमार बेटा ठीक हो जाए। अनूप ने अपने चचेरे भाई विवेक को खेत में पानी देने के बहाने बुलाया। वहां उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने जांच के बाद कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश सुनील प्रसाद की कोर्ट में आरोपी की सजा पर बहस हुई। सरकारी वकील सुनील कुमार जायसवाल ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जज ने आरोपी अनूप वर्मा को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई। सजा के साथ ही कोर्ट ने उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। एडीजीसी क्रिमिनल सुनील कुमार जायसवाल ने बताया- कोर्ट ने चिंताराम और तांत्रिक जंगली को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है। मुख्य आरोपी अनूप कुमार वर्मा को दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई गई है। ————————— ये खबर भी पढ़िए… आजम खान रामपुर जेल में जमीन पर सो रहे:पत्नी ने की मुलाकात, बोलीं- साहब को सर्दी-बुखार, बेड तक नहीं दिया यूपी में रामपुर जिला जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान से पत्नी तंजीन फातिमा मिलने पहुंचीं। मुलाकात के बाद बाहर आते ही आजम की हालत को लेकर जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। कहा- आजम साहब को कई दिनों से सर्दी-जुकाम और बुखार है। इसके बावजूद उन्हें बेड तक नहीं दिया गया। कड़ाके की ठंड के बीच वह जमीन पर सोने को मजबूर हैं। पढ़िए पूरी खबर…