मथुरा इन दिनों राधा मय है। हर तरफ बस राधे-राधे है। मौका है राधा अष्टमी का। करीब 15 लाख भक्त बरसाना पहुंचे और राधारानी के जन्म के जश्न में शामिल होकर धन्य हो गए। उनके जन्म के समय मौसम ने भी करवट ली। बादल चमके, बारिश हुई और फिर कमल पुष्प से राधारानी प्रकट हुईं। घंटे-घड़ियाल और राधे-राधे की ध्वनि से पूरा मथुरा गूंज गया। मथुरा की राधाष्टमी को देखिए VIDEO में…