संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा हो रही है। इसके लिए 10 घंटे का समय तय किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा की शुरुआत कर रहे हैं।। लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री भी इसमें हिस्सा लेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव भी चर्चा में अपनी बात रखेंगे। दरअसल, राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के मौके पर सरकार की ओर से सालभर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 2 दिसंबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी दलों के प्रतिनिधियों की मीटिंग बुलाई थी। इसमें तय किया गया था कि वंदे मातरम् को लेकर 8 दिसंबर को लोकसभा और 9 दिसंबर को राज्यसभा में चर्चा होगी। बंकिम चंद्र ने 7 नवंबर को लिखा था, आनंदमठ में छपा था संसद में यूपी के सांसदों की एक्टिविटी के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…