लखनऊ में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में बेहतरीन काम करने वाले 75 बूथ लेवल अधिकारी, 75 बीएलओ सुपरवाइजर, 18 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और 6 जिला निर्वाचन अधिकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही 15 नए 18 वर्षीय युवाओं को वोटर आईडी कार्ड व 5 महिला मतदाताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस वर्ष की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट” है। उत्तर प्रदेश में 22 वर्षों बाद चला विशेष अभियान सफल रहा है। जिसके परिणामस्वरूप आलेख्य मतदाता सूची में 12 करोड़ 55 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अभी भी महिलाओं और 18-20 वर्ष के युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने की आवश्यकता है। 11 एवं 18 जनवरी को चले अभियानों में 7 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जबकि 31 जनवरी को एक बार फिर विशेष अभियान आयोजित होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे 31 जनवरी को अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची जांचें और अगर नाम नहीं है तो फॉर्म-6 भरकर नाम जुड़वाएं। मतदाता सूची की जांच voters.eci.gov.in, सीईओ उत्तर प्रदेश वेबसाइट, ईसीआई नेट ऐप, 1950 हेल्पलाइन या एक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से की जा सकती है। इस अवसर पर उपस्थित लगभग 500 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को मतदाता की शपथ भी दिलाई गई। निर्वाचन के बढ़ते कदम थीम पर जर्नी ऑफ इलेक्शन प्रर्दशिनी का शुभांरभ भी इस मौके पर किया गया, जिसमें निर्वाचन के क्षेत्र में समय-समय पर हुये बदलाव को दर्शया गया। इन जिलों के डीएम को किया गया सम्मानित एसआईआर में अच्छा काम करने वाले 6 जिलों के जिलाधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसमें एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, औरैया के जिलाधिकारी इंद्र मणि त्रिपाठी , शामली के जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान , महोबा के जिलाधिकारी गजल भारद्वाज और फतेहपुर के जिलाधिकारी रवींद्र सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डलायुक्त लखनऊ विजय विश्वास पंत, राज्य स्वीप आइकन सुधा सिंह एवं अनुष्का चौबे, जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी मौजूद रहे।