सिर की हडि्डयां थीं चकनाचूर, काटी गई थी कलाई:पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आयी क्रूरता की कहानी; 3 नामजद सहित 5 पर दर्ज हुआ केस
गोरखपुर के चौरी चौरा थानाक्षेत्र में हुई मां व बेटी की हत्या क्रूरता एवं बर्बरता का जीता जागता उदाहरण है। गड़ासे से इतने ताबड़तोड़ वार किए गए कि मां, बेटी के सिर की हडि्डयां चकनाचूर हो गई थीं। सिर के दांए हिस्से पर वार किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से क्रूरता की कहानी सामने आयी […]