गुलदार से संघर्ष नहीं भूल पाऊंगा:बिजनौर में युवक बोला- ताऊ जी के सिर को मुंह में भर लिया था, 15 मिनट तक लड़ता रहा
गुलदार के घर में घुसने के बाद ताऊ जी और मैं गुलदार को खदेड़ने में लग गए। उन्होंने सबसे पहले कमरे का गेट बंद किया, जिसमें परिवार के लोग सो रहे थे। उसके बाद वो गुलदार के सामने खड़े हो गए। तभी गुलदार ने उनको पंजा मारकर नीचे गिराया और सिर के पीछे का हिस्सा […]