लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने अनित्य गौरव:महामंत्री पद पर राम मिलन जीते, देशद्रोह की आरोपी माद्री काकोटी ने भी वोट डाला
लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (लूटा) का चुनाव शनिवार को संपन्न हो गया। लूटा के अध्यक्ष पद पर डॉ.अनित्य गौरव ने जीत हासिल की। कोषाध्यक्ष पद पर प्रोफेसर दिनेश यादव को जीत मिली। महामंत्री पद पर प्रोफेसर राम मिलन काे निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर CR गौतम, मोनिषा बनर्जी और सैय्यद जाफरी की जीत […]