ओपी राजभर को झटका, पार्टी के महासचिव ने इस्तीफा दिया:इजहार अली ने शायरना तंज- हमें भी जिद है आशियाना बनाने की
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के महासचिव इजहार अली ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे में शायराना अंदाज में तंज भी कसा। लिखा- अगर आंधियों को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है, वही आशियाना बनाने की। […]