KGMU में 2025 बैच के स्टूडेंट्स का इंडक्शन प्रोग्राम:महर्षि चरक की शपथ से सेशन का आगाज, कुलपति की मौजूदगी में हुई वाइट कोट सेरेमनी
KGMU में सोमवार को फ्रेशर स्टूडेंट्स की इंडक्शन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान 2025 बैच के MBBS और BDS स्टूडेंट्स पेरेंट्स सहित शामिल हुए। दोपहर बाद करीब 12 बजे सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान सभी स्टूडेंट्स को महर्षि चरक की शपथ दिलाई गई। इसके बाद वाइट कोट सेरेमनी के […]