एक थप्पड़ का इंतकाम, मेरठ का सेंट्रल मार्केट धड़ाम:1990 में बना कॉम्प्लेक्स, गिराने में लगे 35 साल; व्यापारी बोले- अब कहां जाएं?
मेरठ की प्रमुख सेंट्रल मार्केट में 22 दुकानों वाला अवैध कॉम्प्लेक्स 25-26 अक्टूबर को ढहा दिया गया। व्यापारियों, आवास-विकास परिषद और अदालतों के बीच करीब 35 साल तक कानूनी लड़ाई चली। अब व्यापारी फूट-फूटकर रो रहे हैं। बुलडोजर नीति का विरोध कर रहे हैं। इस कॉम्प्लेक्स पर कानूनी लड़ाई की शुरुआत साल-1990 से हुई थी। […]