हरिद्वार में कुंभ-अर्धकुंभ पर मतभेद, व्यवस्थाओं पर गुटबाजी तेज:संत बोले- अखाड़ा परिषद कुंभ माफिया; विवादित बयानों पर दो महामंडलेश्वर निष्कासित
हरिद्वार के गुरुमंडल आश्रम में हुई बैठक में स्थानधारी और आश्रमधारी संतों ने 2027 में होने वाले अर्धकुंभ के आयोजन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बैठक में शामिल रहे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी परबोधानंद ने कहा कि सरकार को कुंभ और अर्धकुंभ की परंपरा पर फिर से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा- […]