PM मोदी ऑनलाइन देखेंगे काशी की देव दिवाली:2 लाख लोग पहुंचेंगे; 8 मिनट का लेजर शो, एक घंटे होगी आतिशबाजी
वाराणसी में 5 नवंबर को देव दीपावली है। इस साल देव दिवाली ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित होगी। पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। गंगा आरती देखने के लिए 2 लाख लोग काशी पहुंचेंगे। करीब एक लाख लोग गंगा आरती करेंगे, जो घाट और गंगा नदी में नाव पर मौजूद रहेंगे। […]