यूपी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। सर्द हवाएं चल रही हैं। गोरखपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा समेत 25 जिलों में कोहरा छाया है। कई जगह विजिबिलिटी शून्य रह गई। शनिवार को बुलंदशहर में कोहरे की वजह से एक के बाद एक 20 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। ऐसे ही प्रयागराज, प्रतापगढ़ और श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसों में 10 लोग घायल हो गए। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए भयंकर ठंड की चेतावनी जारी की है। अयोध्या-सीतापुर समेत 23 जिलों में सीजन में पहली बार रेड अलर्ट है। लखनऊ-कानपुर समेत 31 जिलों में ऑरेंज और प्रयागराज समेत 14 जिलों में यलो अलर्ट है। धूप निकलने के चांस कम हैं। लोगों को बेवजह यात्रा करने से बचे, बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है। शुक्रवार की बात करें तो प्रदेश में शिमला (7.5°C), नैनीताल (8°C) और जम्मू (7.1°C) से भी ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई। इटावा का तापमान 6.2°C दर्ज किया गया। इटावा के बाद सोनभद्र और बाराबंकी 7°C के साथ दूसरे नंबर पर रहा। 7.1°C के साथ आगरा तीसरा और 7.2°C के साथ फतेहपुर चौथा सबसे ठंडा जिला रहा। प्रयागराज, देवरिया समेत तमाम रेलवे स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें दो से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और अयोध्या समेत कई एयरपोर्ट्स से 26 फ्लाइट्स कैंसिल रहीं, जबकि 20 से ज्यादा उड़ानें देरी से रवाना हुईं। आज कहां हादसे हुए, पॉइंट वार पढ़िए- मौसम की तस्वीरें देखिए- यूपी के सबसे ठंडे जिले जानिए- ठंड की वजह से पांच लोगों की मौत
वहीं, फर्रुखाबाद में 52 साल के किसान हरनाथ सिंह की मौत हो गई। वे कादरी गेट थाना क्षेत्र के नगला कलार गांव के रहने वाले थे। फसल की सिंचाई के दौरान ठंड लगने से बेहोश हो गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रदेश में बीते एक हफ्ते में ठंड की वजह से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। चार दिनों तक ठंड और कोहरे का असर ज्यादा
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक ठंड और कोहरे का असर ज्यादा रहने वाला है। 30 जिले यलो जोन में : मौसम विभाग ने 30 जिलों को यलो जोन में रखा है। इनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया और कुशीनगर शामिल हैं। ऑरेंज जोन जिले : मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर, श्रावस्ती और बलरामपुर को ऑरेंज जोन में रखा गया है। वहीं, झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र को ग्रीन जोन में रखा गया है।
वहीं, फर्रुखाबाद में 52 साल के किसान हरनाथ सिंह की मौत हो गई। वे कादरी गेट थाना क्षेत्र के नगला कलार गांव के रहने वाले थे। फसल की सिंचाई के दौरान ठंड लगने से बेहोश हो गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रदेश में बीते एक हफ्ते में ठंड की वजह से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। चार दिनों तक ठंड और कोहरे का असर ज्यादा
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक ठंड और कोहरे का असर ज्यादा रहने वाला है। 30 जिले यलो जोन में : मौसम विभाग ने 30 जिलों को यलो जोन में रखा है। इनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया और कुशीनगर शामिल हैं। ऑरेंज जोन जिले : मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर, श्रावस्ती और बलरामपुर को ऑरेंज जोन में रखा गया है। वहीं, झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र को ग्रीन जोन में रखा गया है।