35 जिलों में बारिश का अलर्ट:गाजीपुर में रिकॉर्ड 113 मिमी बारिश, रिहंद बांध ओवरफ्लो

यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है। अभी इससे राहत मिलने वाली नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग ने आज भी 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मंगलवार को सबसे ज्यादा गाजीपुर में 113 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद कन्नौज में 88 मिमी, कुशीनगर में 82 मिमी और गोरखपुर में 72.3 मिमी बारिश हुई। लगातार बारिश के चलते 24 साल बाद जुलाई में सोनभद्र का रिहंद बांध ओवरफ्लो हो गया है। बांध का एक गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई है। मंगलवार की बात करें तो नोएडा में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कों पर 2-3 फीट पानी भर गया। कालिंदी कुंज बॉर्डर पर करीब 5 किमी लंबा जाम लग गया। गाजियाबाद में हुई बारिश में सड़क पर खड़ी एक कारोबारी की मर्सिडीज डूब गई। बनवाने में 5 लाख का खर्च आया है। अब मुआवजे के लिए कारोबारी ने नगर निगम को नोटिस भेजा है। BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव का कहना है- मानसूनी ट्रफ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट हुई है। इससे दक्षिणी यूपी में बारिश कमजोर पड़ेगी। गुरुवार से अगले तीन दिन तराई इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है। 2 तस्वीरें देखिए- यूपी में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…