35 टुकड़ों में मिलती, सहेलियां मुस्लिम बनाना चाहती थीं:मुरादाबाद में जिन मुस्लिम सहेलियों ने बुर्का पहनाया, वो बोलीं- उसने जिद करके पहना

मेरा नसीब शायद अच्छा था। मेरी आंख जल्दी खुल गई। वरना शायद मैं भी 35 टुकड़ों में कहीं पड़ी मिलती। मेरी मुस्लिम सहेलियां मुझे लगातार इस्लाम अपनाने के लिए उकसा रही थीं। वो कहती थीं, इस्लाम बहुत अच्छा है। वो मुझे मीट खाने के लिए कहती थीं। बुर्का पहनाती थीं। धीरे-धीरे मुझे उनकी हर बात अच्छी लगने लगी। मानो उन्होंने मेरे ऊपर कोई तंत्र मंत्र किया हो, मुझे हिपनोटाइज कर लिया हो। वो मुझे खाने में कुछ मिलाकर देती थीं। ये कहना है 12वीं में पढ़नी वाली मुरादाबाद की उस हिंदू छात्रा का। जिसे उसकी 5 मुस्लिम सहेलियों ने बुर्का पहनाया था। वीडियो सामने आने के बाद दैनिक भास्कर ने छात्रा से बात की। वह कहती है- अब मेरी आंखें पूरी तरह से खुल चुकी हैं। मेरे ऊपर मुस्लिम सहेलियों का जो असर था, वो अब उतर चुका है। अब मैं उन्हें सजा दिलाना चाहती हूं। ताकि फिर से ये किसी हिंदू लड़की को बरगलाने की कोशिश न करें। पहले घटना के बारे में बताते हैं… 5 मुस्लिम छात्राओं ने हिंदू सहेली को जबरन बुर्का पहनाया
ये घटना मुरादाबाद में जिला मुख्यालय से करीब 35 Km दूर आगरा हाईवे पर स्थित बिलारी कस्बे की है। यहां से करीब 2Km दूर सहसपुर में जनता इंटर कॉलेज है, जिसमें साइंस ग्रुप की छात्राओं का एक ग्रुप है। सहेलियों के इस ग्रुप में 5 मुस्लिम और एक हिंदू छात्रा है। सभी 6 छात्राएं स्कूल में सहेली होने के साथ-साथ केमिस्ट्री के ट्यूशन पर भी एक साथ कोचिंग जाती हैं। डेढ़ साल से सभी के बीच गहरी दोस्ती है। ये कहानी 20 दिसंबर से शुरू होती है, जब ये पांच मुस्लिम सहेलियां कोचिंग क्लास के बाहर अपनी हिंदू सहेली को बुर्का पहनाती हैं। ये घटना CCTV में कैद हो जाती है। अब इसी फुटेज के सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है। हिंदू छात्रा के भाई ने पांच मुस्लिम सहेलियों पर अपनी बहन को जबरन बुर्का पहनाने और धर्मांतरण की कोशिश करने के आरोप में बिलारी थाने में FIR दर्ज करा दी है। हिंदू छात्रा के पिता ड्राइवर, 3 भाई-बहन में सबसे छोटी
छात्रा का परिवार बिलारी कस्बे में ही एक मोहल्ले में रहता है। पिता एक स्कूल वैन चलाते हैं। तीन भाई बहन में छात्रा सबसे छोटी है। दोनों बड़े भाई कस्बे में ही मोबाइल की दुकान चलाते हैं। छात्रा पढ़ने में ठीक है। पढ़ लिखकर डॉक्टर बनने का उसका सपना है। अब उस छात्रा की कहानी, जिसे मुस्लिम छात्राओं ने बुर्का पहनाया… डेढ़ साल पहले दोस्ती, बोली- वो रेस्टोरेंट लेकर जाते
करीब डेढ़ साल पहले मैं जब 11वीं क्लास में थी, तब मेरी इन पांचों से कॉलेज में मुलाकात हुई थी। सबसे पहले अलीना मेरी दोस्ती बनी। अलीना ने ही बाकी 4 मुस्लिम लड़कियों से मेरी दोस्ती कराई। अलीना मुझे अक्सर कहती थी कि इस्लाम बहुत अच्छा धर्म है। तू हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म कबूल कर ले। वो मुझे बुर्का पहनने और मीट खाने के लिए भी उकसाती थी। मुझे पता नहीं क्या हुआ कि धीरे-धीरे मुझे अलीना और उसकी 4 अन्य सहेलियों की बातें अच्छी लगने लगीं। धीरे-धीरे मुझे ऐसा लगा कि ये जो कह रही हैं वही सही है। 20 दिसंबर को अलीना ने मुझे बुर्का पहनाया और फिर पांचों मुस्लिम सहेलियां मुझे अपने साथ एक रेस्टोरेंट में ले गईं। इसके पहले भी वो मुझे इस रेस्टोरेंट में ले जाती थीं। हैरानी की बात थी कि जब भी मैं मुस्लिम सहेलियों के साथ इस रेस्टोरेंट में जाती तो खाने का ऑर्डर वेटर नहीं लाता था बल्कि अलीना या उसकी दूसरी मुस्लिम सहेली खाना लेकर आती थी। मुझे यकीन है कि वो मुझे खाने में मिलाकर कुछ देती थी। मैं एक तरह से हिपनोटाइज हो गई थी। समय रहते मेरी आंख खुल गई। वरना मैं भी दिल्ली की श्रद्धा की तरह शायद 35 टुकड़ों में कहीं बोरे में बंद पड़ी मिलती। मेरी मुस्लिम सहेलियों का प्लान आगे क्या था, क्या पता। हो सकता है वो मुझे किसी मुस्लिम लड़के से अफेयर चलाने को कहतीं या मुझे कहीं ले जाकर बेच देतीं। अब भाई की बात मेरी बहन को बेच भी सकती थीं पांचों
भाई ने कहा- मेरी बहन को जबरन बुर्का पहनाया गया। वीडियो में सबकुछ साफ दिख रहा है। मेरी बहन ने भी मुझे बताया कि वो लड़कियां उसे उकसाती थीं कि बुर्का पहन ले…तू बुर्के में अच्छी लगेगी। मेरी बहन से कहती थीं कि नॉनवेज खा ले अच्छा लगेगा। ग्रेवी-ग्रेवी खा ले। मेरी बहन को जबरन रेस्टोरेंट में ले गई। उसे खाने में कुछ मिलाकर देती थी। अलीना ही उसे बार-बार इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए उकसाती थी। मेरी बहन पर तंत्र मंत्र करके उसे सम्मोहित किया गया था। मेरी बहन पूरी तरह उनके कंट्रोल में हो गई थी। हमने कई जगहों पर उसका इलाज कराया और झाड़ फूंक कराया, तब जाकर उसकी स्थिति में सुधार हुआ है। हमें वक्त रहते घटना का पता चल गया, नहीं तो मेरी बहन को उसकी पांचों मुस्लिम सहेलियां न जाने कहां ले जाकर बेच देतीं। कुछ लोगों ने मेरी बहन का वीडियो सोशल मीडिया पर बिना उसका फेस ब्लर किए वायरल कर दिया है। अब मुस्लिम छात्रा की बात वो खुद कहती थी मुझे बुर्का पहना दो, नकाब वो खुद खरीदकर लाई
इस मामले में मुख्य आरोपी अलीना ने दैनिक भास्कर से कहा- मेरी हिंदू सहेली मुझ पर ये आरोप क्यों लगा रही है, ये बात मेरी समझ से परे है। मैंने कभी उसे बुर्का पहनने को और इस्लाम धर्म कबूल करने को नहीं कहा। हम सभी एक ही क्लास में हैं और 11वीं क्लास से एक दूसरे को जानते हैं। हमारे बीच अच्छी दोस्ती थी। वो खुद ही हमारे जैसा पहनना पसंद करती थी। उसे बुर्का पसंद था। उस दिन भी उसने जिद करके बुर्का पहना था। मैं अपना बुर्का दर्जी के पास दुरुस्त कराने के लिए ले गई थी। उसने कहा, मैं एक बार पहनकर देखूंगी। बल्कि नकाब तो वो खुद ही खरीदकर लाई थी। उसने कई बार कहा था कि मुझे भी एक बुर्का दिला दो। वो मेरे घर कभी नहीं आई। ऐसे में खाने पीने में तंत्रमंत्र करना समझ से परे है। अब उन्होंने क्यों हमारे खिलाफ FIR लिखाई है, हमें नहीं पता। अलीना के पिता बेल्डिंग मजदूर, परिवार गरीब
अलीना बिलारी कस्बे से करीब 6 किमी दूर थांवला गांव की रहने वाली है। उसके पिता बेल्डिंग मजदूर हैं। थांवला में तंग गलियों के बीच अलीना का घर है। आठ भाई बहनों में वह तीसरे नंबर की है। उसकी 5 में से दो बड़ी बहनें ग्रेजुएशन में हैं। 2 बहनें और तीन भाई अलीना से छोटे हैं। तंगहाली में भी अलीना का पढ़ाई के प्रति गहरा रुझान है। सहसपुर की 4 छात्राएं घर छोड़ रिश्तेदारियों में गईं
इस मामले में नामजद बाकी 4 छात्राएं बिलारी के पास सहसपुर की रहने वाली हैं। हमने इन छात्राओं के घर पहुंचकर इनसे भी बात करने की कोशिश की। तमाम कोशिशों के बाद भी ये और इनके परिजन बात करने के लिए तैयार नहीं हुए। इन्हें लगता है कि कुछ बोलेंगे तो मामला और बढ़ेगा। अलबत्ता इतना जरूर पता चला कि ये छात्राएं अपना-अपना घर छोड़कर अपनी रिश्तेदारियों में चली गई हैं। इन्हें डर है कि पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए कभी भी इनके घरों पर दस्तक दे सकती है। ……………………… ये पढ़ें – 5 मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू छात्रा को बुर्का पहनाया, VIDEO:भाई का दावा- बहन से कहा गया इस्लाम कबूल करने से किस्मत बदलेगी, मुरादाबाद में FIR यूपी के मुरादाबाद में 5 मुस्लिम लड़कियों ने एक हिंदू छात्रा को जबरन बुर्का पहनाया। आरोप है कि कोचिंग से निकलने के बाद उसे सड़क पर घेर लिया। बैग से बुर्का निकाला और पहना दिया। पीड़ित के भाई ने दावा किया कि उसकी बहन से सहेलियों ने कहा कि इस्लाम कबूल करो, किस्मत बदल जाएगी। इसमें बहुत खूबसूरत लगोगी। पढ़िए पूरी खबर…