5वीं शादी के डर से पिता को मार डाला:बांदा में सोते समय तमंचे से किया फायर, बोला- नई पत्नी को सारी प्रॉपर्टी दे देते

बांदा में एक बेटे ने पिता की 5वीं शादी के डर से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। बेटे को लगा कि पिता की शादी के बाद प्रॉपर्टी में एक और हिस्सेदारी बढ़ जाएगी। उन्होंने होने वाली पत्नी को सारी प्रॉपर्टी देने का वादा किया था। इसके चलते उसने पिता के ही दोस्त के साथ मिलकर सोते समय तमंचे से पिता पर फायर कर दिया। अगली सुबह खुद ही पुलिस को पिता की हत्या की सूचना भी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। शक के आधार पर बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी बेटे और पिता के दोस्त को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला नरैनी थाना क्षेत्र का है। अब जानिए पूरा मामला… हड़हा गांव में मंसूर खान (45) अपने परिवार के साथ रहते थे। उन्होंने 4 शादियां की थीं। चारों पत्नियों की मौत हो चुकी है। उनके एक बेटा माशूक खान (22) और बेटी है। बेटी पैर से दिव्यांग है। माशूक की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी। 26 सितंबर की रात बेटा माशूक और बहू अपने कमरे में सो रहे थे। जबकि उसकी बहन दूसरे कमरे में थी। रात करीब 1.30 बजे मंसूर की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। रात में गोली चलने की आवाज सुनकर बहन को लगा कहीं पटाखा फूटा है। इसलिए उसने ध्यान नहीं दिया। 27 सितंबर की सुबह मंसूर का बेड पर खून से लथपथ हालत में शव मिला। माशूक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। माशूक की शिकायत पर नरैनी थाने में मामला दर्ज किया गया। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में टीमें बनाईं। क्राइम सीन की बारीकी से जांच की। पुलिस को किसी परिचित के शामिल होने का शक था
पुलिस को शुरू में ही किसी परिचित के वारदात में शामिल होने का शक था। जांच और करीबियों से पूछताछ के दौरान पुलिस का शक बेटे माशूक खान पर गहराया। पुलिस ने माशूक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपने सहयोगी की मदद से हत्या करना स्वीकार किया। बोला- पिता ने जमीन बेची, मुझे सिर्फ 5 लाख दिए
माशूक ने पुलिस को बताया- मेरे दादा ने सेवा-सत्कार के बदले अपनी मौत से पहले 6 बीघा जमीन मेरे नाम कर दी थी। मेरे पिता ने मेरी शादी करवाने और घर बनवाने के नाम पर मेरी 4 बीघा जमीन 44 लाख रुपए में बेच दी। लेकिन, मुझे केवल 5 लाख रुपए ही दिए। साथ ही, घर बनवाकर आधे घर पर कब्जा कर लिया। 5वीं पत्नी को प्रॉपर्टी देने का वादा किया था
माशूक ने बताया- पिता ने वादा किया था कि मरने से पहले वह अपनी 3 बीघा जमीन मेरे नाम कर देंगे। लेकिन मुझे पता चला कि पिता 5वीं शादी करने जा रहे हैं। पिता ने होने वाली पत्नी से शादी से पहले ही अपनी पूरी प्रॉपर्टी उसके नाम करने का वादा किया था। उधर, पिता ने अपने करीबी इकबाल हुसैन (51) को भी 7 बिस्वा जमीन बेचने का वादा किया था, लेकिन उसे बेच नहीं रहा था। इस कारण इकबाल हुसैन भी मंसूर से नाराज था। इसलिए उन्हें प्लान में शामिल किया। जमीन देने का लालच दिया। उससे तमंचे की व्यवस्था कराई। इसके बाद रात में गोली मारकर पिता की हत्या कर दी। ———————————– यह खबर भी पढ़ें… यूपी में चल रहे अफ्रीकन-रशियन गर्ल्स के सेक्स रैकेट:स्पा सेंटर्स में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर कस्टमर्स फंसा रहे; देखें स्टिंग अफ्रीकन… रशियन… थाई… ये लड़कियां जिस्मफरोशी के लिए खुद की नुमाइश कर रही हैं। यूपी में स्पा सेंटर की आड़ में इंडियन और थाई गर्ल्स से वैश्यावृत्ति कराना आम बात है। अब इन स्पा सेंटरों में काम्पिटिशन इतना बढ़ गया कि ये कस्टमर्स को फंसाने के लिए अफ्रीकन और रशियन गर्ल्स का सेक्स रैकेट चला रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर गली-चौराहे तक इनके एजेंट एक्टिव हैं, जो लड़कियां उपलब्ध करा रहे। दूसरी ओर, स्पा सेंटर्स में मसाज लेने जाने वालों को एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर जाल में फंसाया जा रहा। पढ़ें पूरी खबर…