7वीं की छात्रा से क्लास में टीचर ने की छेड़खानी:मेरठ में पीड़ित बोली- मुझे बदनाम किया, कहते थे मेरे साथ होटल चलो

सर ने स्कूल में हाथ पकड़कर मुझे खींचा..भरी क्लास में कहा कि मेरे साथ होटल चलो, मैंने जाने से इनकार कर दिया तो उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। बोले- तुझे कहीं का नहीं छोड़ेंगे। सर की हरकत ने मुझे बदनाम कर दिया है। मैं किसे-किसे अपनी सफाई दूं। यह दर्द है टीचर की छेड़छाड़ से पीड़ित मेरठ की 7वीं क्लास की छात्रा का। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर अनुराग को शनिवार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। दैनिक भास्कर की टीम ने छात्रा से उसका पूरा दर्द जाना सिलसिलेवार पढ़िए पूरी रिपोर्ट… सबसे पहले जानिए क्या था पूरा मामला
मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र की छात्रा अपने गांव से 5 किमी दूर एक सरकारी इंटर कालेज में सातवीं कक्षा में पढ़ती है। परिवार में माता पिता के अलावा दो भाई और एक बहन है। गुरुवार को वह स्कूल गई थी। स्कूल में पीरियड टीचर अनुराग का था। पीरियड खत्म होने के बाद जब सभी बच्चे क्लास से बाहर जा रहे थे। तब शिक्षक अनुराग ने उसका हाथ पकड़ लिया। शिक्षक ने छात्रा पर तीन युवकों के साथ घूमने जाने का आरोप लगाते हुए उसे अपने साथ चलने के लिए जबरदस्ती की। कहा मेरे साथ भी ओयो होटल चलो। छात्रा के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने घर पहुंचकर यह बात अपने माता-पिता को बताई। माता-पिता ने परीक्षितगढ़ थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत की। थाने में भी छात्रा के साथ एक महिला दरोगा ने मारपीट की। थाने में सुनवाई न होने पर एसएसपी के पास पहुंची तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ। स्कूल प्रिंसिपल से भी शिकायत की। इससे बाद टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। साथ ही विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया है। अब जानिए छात्रा ने क्या बताया
सर ने मेरा हाथ पकड़कर खींचा
छात्रा ने दैनिक भास्कर को बताया कि मैंने इस स्कूल में जुलाई में ही एडमिशन लिया है। मैं सातवीं कक्षा में पढ़ती हूं। स्कूल में टीचर अनुराग सर हैं। यह लगभग दो से तीन दिन पहले की बात है। स्कूल में छठवां घंटा चल रहा था। तब अनुराग सर ने मेरा हाथ पकड़कर मुझे खींचा। उन्होंने कहा कि आप चार लड़कों के साथ होटल गए थे तो मेरे साथ भी चलो। मैंने उनसे कहा सर ये आप क्या कह रहे हैं। तो वो कहने लगे मुझे सब पता है, मेरे साथ भी होटल चलो। अगर नहीं चलोगी तो मैं तुम्हें ढंग से बताऊंगा। मैं डर गई। इसके बाद मैंने ये बात स्कूल प्रिंसिपल को बताई। तो वो कहने लगे कि मैं सर पर झूठा आरोप लगा रही हूं। फिर उन्होंने कहा कि मैं रिटेन में अपनी कंप्लेन स्कूल को दे दूं। मैंने उनको रिटन में कंप्लेन दी। थाने में लेडी ऑफिसर ने मुझे पीटा
छात्रा ने बताया कि घटना के बाद मैंने अपनी बहन को कॉल करके स्कूल बुलाया। फिर मेरी बहन स्कूल आई। तब हमने स्कूल में शिकायत कर दी। इसके बाद हम बहन के साथ थाने पहुंचे। थाने जाकर जब मैंने अपनी शिकायत बताई तो वहां लेडी दरोगा हमें अंदर रूम में ले गई। जहां उन्होंने मुझे पीटा, कहने लगी कि मैं झूठी कंप्लेन करा रही हूं। इसके बाद वो कहने लगी कि हम अनुराग सर के साथ बैठकर फैसला कर लें। कंप्लेन वापस ले लें। जिन लड़कों की सर बात कर रहे, उन्हें मैं जानती तक नहीं
अनुराग सर ने जिन चार लड़कों के बारे में सबके सामने कहा मैं उन्हें जानती तक नहीं हूं। आज तक मैं किसी के भी साथ कहीं नहीं गईं। लेकिन सर ने जिस तरह बोला उसकी वजह से मेरी बहुत बदनामी हुई है। घर पर भी सब परेशान हैं। मैं घर में सबसे छोटी हूं। मम्मी-पापा काम करके घर चलाते हैं। स्कूल भी मेरे घर से पांच किमी दूर है हम कैसे पढ़ रहे हैं हम जानते हैं। लेकिन सर की हरकत के कारण हमें बहुत शर्मिंदा होना पड़ा है। प्रिंसिपल ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है। बोली-ऐसे टीचरों को फांसी होनी चाहिए
मुझे पता चला कि सर पहले भी स्कूल में तीन लड़कियों के साथ इसी तरह मिसबिहेव कर चुके हैं। मुझे लगता है कि ऐसे टीचर को फांसी मिलनी चाहिए। जो लगातार अपनी स्टूडेंट्स के साथ इस तरह मिसबिहेव करते हैं। जब थाने पर सुनवाई नहीं हुई तब मुझे मजबूरन एसएसपी सर के पास जाना पड़ा। उन्होंने मेरी बात सुनी इसके बाद अनुराग सर पर एक्शन हुआ है। मैं चाहती हूं उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले। जो अपनी छात्राओं के साथ इस तरह की हरकत करते हैं। वह हमारे गुरू हैं कि हमारा शोषण करते हैं। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पॉक्सो एक्ट में FIR हुई है, पुलिस ने टीचर को अरेस्ट कर दिया है। वहीं मैनेजमेंट में उसे सस्पेंड कर दिया। ————————— ये खबर भी पढ़िए- काशी में सारा अली खान ने की गंगा आरती: बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, कहा- जब मन अशांत होता है, तो आ जाती हूं बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शनिवार शाम वाराणसी पहुंचीं। दशाश्वमेध घाट पर पूजना-अर्चना की। मां गंगा का पूजन कर आशीर्वाद लिया। फिर गंगा आरती में शामिल हुईं। इसके बाद अभिनेत्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं। यहां भी पूजा की और लोगों के साथ सेल्फी ली। उन्होंने कहा- गंगा आरती, मंत्रोच्चार, घंटों की आवाज सुनकर मन को शांति मिलती है। जब भी मेरा मन अशांत होता है, तो मैं काशी आ जाती हूं। पढ़ें पूरी खबर…