7वीं रैंक आई तो खुशी से रो पड़ी छात्रा…VIDEO:10वीं में जालौन के यश ने टॉप किया; आगरा सबसे आगे, सोनभद्र जिला फिसड्‌डी

यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जालौन के यश ने टॉप किया है। उन्हें 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितू गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता हैं। सभी को 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। अव्वल जिलों की बात करें तो आगरा सबसे आगे रहा। यहां के 94.99 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं। 94.67 फीसदी के साथ बस्ती दूसरे नंबर पर, जबकि 94.60 फीसदी के साथ मथुरा तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, फिसड्डी जिलों में सोनभद्र सबसे आगे रहा। यहां सिर्फ 74.72 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर ललितपुर रहा, जहां 78.82 प्रतिशत, जबकि तीसरे नंबर पर पीलीभीत रहा, जहां 82.59 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए। गाजीपुर की गंगा मौर्य की प्रदेश में सातवीं रैंक आई। उन्हें 96.83% अंक मिले। जैसे ही उन्होंने रिजल्ट देखा, वह खुशी से उछल पड़ी। उसकी आंखों से आंसू निकल आए। शिक्षकों ने उन्हें शांत कराया। गंगा ने कहा- मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं टॉप टेन की लिस्ट में जगह बना पाऊंगी। लड़कियां, लड़कों से 7% ज्यादा पास 90.11 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। लड़कियां 93.87%, जबकि लड़के 86.66% पास हुए। इस हिसाब से लड़कियां, लड़कों से 7.21 प्रतिशत अधिक पास हुई हैं। 2024 में 89.55% छात्र-छात्राएं पास हुए थे। इस साल 0.56 प्रतिशत अधिक छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। 96% कैदियों ने पास की परीक्षा जेल से 94 कैदियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 91 में कैदी पास हुए हैं। कैदियों का पासिंग परसेंटेज 96 प्रतिशत है। पिछले 5 साल की बात करें तो पासिंग परसेंटेज में 17 प्रतिशत इजाफा हुआ है। 2020 में 83 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए थे। 10वीं के टॉपर यश सिंह जालौन के मोहल्ला गूंज के निवासी हैं। उनके पिता विनय सिंह इंटर कॉलेज उमरी में प्रिंसिपल हैं, जबकि मां सुमन देवी गृहिणी हैं। यश ने दैनिक भास्कर को बताया- मैं रोजाना तय समय पर पढ़ाई करता हूं। मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता। सिर्फ यूट्यूब ही चलाता था। मेरा सपना है कि मैं IAS अधिकारी बनकर देश की सेवा करूं। मैंने कोचिंग नहीं की। सेल्फ स्टडी ही करता था। टॉपर यश के मैथ में 99 नंबर, देखिए मार्कशीट 27 लाख छात्रों ने दिया था 10वीं का एग्जाम 10वीं में 27,32,216 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 14,49,736 छात्र, जबकि 12,82,458 छात्राएं थीं। 1.84 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी। 10वीं की परीक्षाएं प्रयागराज को छोड़कर अन्य 74 जिलों में 24 फरवरी से 12 मार्च तक हुई थीं। पिछले साल प्राची निगम ने 591/600 अंकों के साथ यूपी टॉप किया था। 10वीं के रिजल्ट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए—