7 दिन पहले लापता हुए युवक का शव मिला:अमृतपुर में फुफेरा भाई समेत 3 लोग गिरफ्तार, धारदार हथियार से हुई थी हत्या

हरदोई में 19 अप्रैल की रात को गेहूं की रखवाली करते समय लापता हुए युवक दीपक कुमार की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में फुफेरे भाई समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पाली कुआंडांडी निवासी दीपक कुमार भरखा चौराहे से लापता हुआ था। मृतक के पिता सुनील कुमार ने अपने भांजे श्यामवीर पर हत्या का शक जताया था। मामले में परिजनों ने 23 अप्रैल को फतेहगढ़ पुलिस लाइन पहुंच कर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने CO अमृतपुर के नेतृत्व में टीम कर की थी और खुलासे के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।पूछताछ में श्यामवीर ने बताया कि दीपक की हत्या के बाद शव को सुंदरपुर कटरी में गंगा में बहा दिया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में शव की तलाश की, लेकिन कुछ नहीं मिला। सर्विलांस की मदद से श्यामवीर के दो दोस्त भी संदेह के घेरे में आए। इन दोनों की निशानदेही पर सुंदरपुर कटरी से जमीन में दफन दीपक का शव बरामद किया गया। सूत्रों के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई है। सूत्रों के अनुसार शव की कमर और दाहिने हाथ में रस्सी बंधी मिली। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। सीओ अमृतपुर अजय वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह सोलंकी और फील्ड यूनिट ने मामले की जांच की। सीओ अमृतपुर अजय वर्मा ने बताया कि शव का पंचायतनामा भर पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है।अभी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।घटना से जुड़े कई अन्य बिंदुओं पर भी गंभीरता से काम किया जा रहा है।