75 किलो चांदी लूटने वाला बदमाश एनकाउंटर में ढेर:मथुरा में पुलिस ने घेरा तो फायर किए, दूसरे साथी के पैर में गोली लगी

मथुरा में 75 किलो चांदी लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया- गुरुवार देर रात पुलिस को मुखबिर से आगरा बॉर्डर पर बदमाशों की मूवमेंट की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने बिना नंबर की बोलेरो को रुकवाया, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी फायरिंग में आगरा के राहुल और नीरज घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बदमाश नीरज ने दम तोड़ दिया। एसपी सिटी ने बताया- मंगलवार शाम हिंदुस्तान इंटर कॉलेज के पास बदमाशों ने सराफा कारोबारी से 75 किलो चांदी लूटी थी। पुलिस की आठ टीमें लुटेरों की धरपकड़ में जुटी हुई थीं। फिलहाल, कारोबारी की लूटी हुई एक करोड़ रुपए की चांदी बरामद कर ली गई है। लुटेरों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। 30 जुलाई को लूटी थी चांदी
मथुरा पेंच निवासी कारोबारी हरिओम सोनी के बेटे गौरव और कन्हैया आगरा गए थे। वहां से 30 जुलाई की रात चांदी की 75 किलो राखी लेकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया। तमंचा लगाकर उनसे पूरी चांदी लूट ली थी। बदमाश गाड़ी और व्यापारी के बेटों को लेकर अछनेरा रोड की तरफ भागे। वहां आगे पुलिस चेकिंग देख बदमाशों ने गाड़ी को मथुरा की तरफ मोड़ा और फिर वारदात स्थल से 10 किलोमीटर दूर गौरव और कन्हैया को फेंककर दिया। गाड़ी को लेकर दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर पहुंच गए। यहां बदमाशों ने गाड़ी को भीमनगर पुलिया के पास खड़ा किया। उसमें से चांदी निकाली फिर भाग निकले थे। 48 घंटे में आरोपी पकड़ा SSP श्लोक कुमार ने बदमाशों की तलाश के लिए 8 टीमों का गठन किया था। जहां लूट की वारदात हुई थी, वहां एक टीम सीसीटीवी चेक कर रही थी, जबकि दूसरी टीम स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही थी। 48 घंटे बाद पुलिस को इनपुट मिला कि आगरा-मथुरा बॉर्डर के पास फरह थाना क्षेत्र में बदमाश मौजूद हैं। पुलिस टीम पहले से वहां तैनात थी। जैसे ही बदमाश आए, टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में आगरा के राहुल और नीरज घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में नीरज को आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई। 8 सालों में 239 अपराधी एनकाउंटर मारे गए पिछले आठ सालों में यूपी पुलिस ने 14,973 मुठभेड़ की हैं। इस दौरान 239 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए। 30,694 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 9,467 अपराधियों के पैरों में गोली लगी। मेरठ जोन में सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई, जहां 7,969 अपराधी गिरफ्तार और 2,911 घायल हुए। आगरा जोन में 5,529 गिरफ्तार और 741 घायल, बरेली जोन में 4,383 गिरफ्तार और 921 घायल हुए। वाराणसी जोन में 2,029 अपराधी अरेस्ट और 620 घायल हुए। खबर अपडेट हो रही है…