लखनऊ में रक्षाबंधन की धूम रही। बाजारों-बस अड्डों पर भीड़ उमड़ पड़ी। बसों में बैठने के लिए मारामारी मची। बस अड्डों पर लोगों को बस आने का घंटों इंतजार करना पड़ा। चारबाग, कैसरबाग बस टर्मिनल पर सुबह से ही बहनों की भीड़ दिखी। वहीं, आलमबाग बस टर्मिनल में भीड़ कम रही। रक्षाबंधन पर 45 हजार बहनों ने रोडवेज बस में यात्रा की। शहर के बाजारों में सुबह से ही खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हुसैनगंज, अमीनाबाद, अलीगंज और हजरतगंज जैसे प्रमुख बाजारों में बहनें अपने भाइयों के लिए राखी तो भाई भी गिफ्ट खरीद रहे हैं। मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ लगी है। छोटी-छोटी बहनों ने भाइयों की कलाई पर कार्टून वाली राखी बांधी है। यूपी सरकार ने 8 से 10 अगस्त के बीच रोडवेज बस की यात्रा महिलाओं के लिए फ्री कर दी थी। इस दौरान उनके साथ एक परिजन भी साथ आने-जाने की छूट थी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आलमबाग बस टर्मिनल पहुंचकर इस व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने एक बस में चढ़कर महिलाओं से पूछा कि आपसे किराया तो नहीं लिया गया? आप लोग योगीजी की इस सेवा से खुश हैं? इस पर महिलाओं ने उनसे कहा कि हमसे किराया नहीं लिया गया। त्योहार से जुड़ी 4 तस्वीरें… शहर में रक्षाबंधन के पल-पल के अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…